Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh News: 7 जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए सीधी उड़ान सेवा होगी शुरू, अमृतसर के लिए भी कनेक्टिवटी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 09:04 PM (IST)

    नए साल पर छत्तीसगढ़वासियों को नई सौगात मिलने वाली है। शनिवार से रायपुर गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचीन-गोवा-रायपुर और वापसी में रायपुर-गोवा-कोचीन के लिए उड़ान शुरू कर रहा है।

    Hero Image
    7 जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए सीधी उड़ान सेवा होगी शुरू, अमृतसर के लिए भी कनेक्टिवटी

    छत्तीसगढ़, रायपुर: नए साल पर छत्तीसगढ़वासियों को नई सौगात मिलने वाली है। शनिवार से रायपुर गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचीन-गोवा-रायपुर और वापसी में रायपुर-गोवा-कोचीन के लिए उड़ान शुरू कर रहा है। यह विमान रायपुर से शाम 6.40 बजे टेक आफ कर रात 8.40 को गोवा पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट गोवा से रात्रि 9.10 बजे कोचीन के लिए उड़ान भरेगी और 10.30 बजे कोचीन पहुंचेगी। फ्लाइट संख्या 6ई211 कोचीन से गोवा के लिए सुबह 6.05 बजे उड़ान भरेगी और 7.30 बजे गोवा पहुंचेगी। इस उड़ान के शुरू होने से रायपुर से अमृतसर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर के लिए कनेक्टिवटी

    इसके बाद यही फ्लाइट अगले दिन गोवा से रायपुर के लिए सुबह 8 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6ई 0885 रायपुर से गोवा के लिए शाम 6.40 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 8.40 बजे गोवा पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6ई6532 गोवा से अमृतसर के लिए रात्रि 12.50 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 3.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। रायपुर से जयपुर फ्लाइट की मांग भी काफी समय से की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक रायपुर से जयपुर तक के लिए भी विमान सेवा शुरू की जा सकती है।

    रायपुर से चेन्नई के लिए विमान

    बता दें की पिछले महीने दिसंबर में रायपुर से चेन्नई के लिए भी विमान सेवा शुरू हुई थी। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा रायपुर से चेन्नई होते हुए कोयंबतूर की उड़ान मंगलवार 13 दिसंबर से शुरू की गई थी। जानकारी के मुताबिक, पहले ही दिन रायपुर से कोयंबटूर के लिए 30 से अधिक टिकटों की बिक्री भी हुई थी। फ्लाइट नंबर 6ई797 कोयंबतूर से चेन्नई के लिए सुबह 11.40 बजे उड़ान भरी और दोपहर 12.45 बजे चेन्नई पहुंची। इसके बाद यहीं फ्लाइट चेन्नई से रायपुर के लिए दोपहर 1.25 बजे उड़ान भरी और 3.50 बजे रायपुर पहुंची। इसके बाद फ्लाइट नंबर 6ई6002 रायपुर से चेन्नई के लिए शाम 4.20 बजे उड़ान भरी और शाम 6.20 बजे चेन्नई पहुंचेगी। रात्रि 7.30 बजे यही फ्लाइट चेन्नई से कोयंबतूर के लिए उड़ान भरी थी और रात्रि 8.30 बजे कोयंबतूर पहुंची थी।

    यह भी पढ़ें: खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला प्रेमी युगल, पुलिस ने की पूछताछ तो युवती ने थाने में मचाया बवाल

    यह भी पढ़ें: विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा-छत्तीसगढ़ में भी हो मतांतरण विरोधी कठोर कानून