Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला प्रेमी युगल, पुलिस ने की पूछताछ तो युवती ने थाने में मचाया बवाल

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 08:37 PM (IST)

    छत्‍तीसगढ़ के नया रायपुर में सड़क किनारे खड़ी कार में प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक हालत में मिला और जब पुलिस इनसे पूछताछ करने लगी तो ये पुलिस पर ही भड़क गए। इसके बाद गुस्‍से में पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का प्रयास किया।

    Hero Image
    खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला प्रेमी युगल, पुलिस ने की पूछताछ तो युवती ने थाने में मचाला बवाल

    छत्‍तीसगढ़, रायपुर: छत्‍तीसगढ़ के नया रायपुर में सड़क किनारे खड़ी कार में प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक हालत में मिला और जब पुलिस इनसे पूछताछ करने लगी तो ये पुलिस पर ही भड़क गए। इसके बाद गुस्‍से में पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी का पीछा करते हुए प्रेमी जोड़ा तेलीबांधा थाने पहुंच गए। थाना में प्रेमिका ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिकर्मियों को झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी डाली ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का प्रयास

    जानकारी के मुताबिक, नया रायपुर में सड़क किनारे एक कार खड़ी थी पुलिसकर्मी को इस कार को चेक करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार की चेकिंग की तो अंदर एक प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक हालत में मिला। पुलिसकर्मी ने जब प्रेमी जोड़े से पूछताछ की और समझाया तो प्रेमी भड़क उठा। इसके बाद गुस्‍से में पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का प्रयास किया। जैसे-तैसे पुलिसकर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई और तेलीबांधा थाने पहुंचा। इधर, पुलिसकर्मी का पीछा करते हुए प्रेमी जोड़ा तेलीबांधा थाने पहुंच गए।

    युवती ने थाने में काटा बवाल

    पुलिसकर्मी का पीछा करने के दौरान गुस्‍से में प्रेमी जोड़ा ट्रैफिक नियमों को नजर अंदाज करते हुए कई सिग्नल को तोड़ते हुए तेलीबांधा थाना पहुंचा। इसके बाद तेलीबांधा थाना में प्रेमिका ने जमकर उत्पात मचाया। युवती ने पुलिस टीम से मारपीट की और गुस्‍से में मोबाइल भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं युवती ने पुलिकर्मियों को झूठे आरोप लगा फंसाने की भी धमकी दी। देर रात तक थाने में युवती का यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों चलता रहा।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सूरजपुर जिले में महिला की दर्दनाक मौत, जंगली हाथी ने पैरों तले रौंदा

    यह भी पढ़ें:  विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा-छत्तीसगढ़ में भी हो मतांतरण विरोधी कठोर कानून