छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में चंगाई सभा का आयोजन कर मतांतरण कराने के आरोप में 14 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में मतांतरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की पुलिस ने चंगाई सभा का आयोजन कर मतांतरण कराने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बगीचा के सामरबहार गांव का है।

छत्तीसगढ़, रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर में मतांतरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की पुलिस ने चंगाई सभा का आयोजन कर मतांतरण कराने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बगीचा के सामरबहार गांव का है। बगीचा पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपियों के द्वारा चंगाई के नाम पर गांव के लोगों का मतांतरण कराया जा रहा है। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर बगीचा थाना की पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ईसाई संगठनों की ओर से चंगाई का आयोजन
जानकारी के मुताबिक, ईसाई संगठनों की ओर से चंगाई का आयोजन करने कर मतांतरण करने मामला जशपुर नगर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार गांव की है। बगीचा के थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि सामरबार गांव में एक हिन्दू परिवार के घर मे चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली लोग इसका विरोध करने लगे। इससे गांव में विवाद की स्थिति बन गई। सूचना पर घटना स्थल पहुंची बगीचा पुलिस की टीम ने पहले दोनों पक्षों शांत कराया और फिर चंगाई सभा का आयोजन कर रहे 14 ग्रामीणों के खिलाफ धारा 151 के तहत शांति व्यवस्था भंग करने का प्रकरण दर्ज करते हुए, गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी मतांतरण की मिली थी शिकायत
बता दे कि जिले में यह मतांतरण का पहला मामला नहीं था। इससे पहले भी चंगाई सभा और मतांतरण को लेकर कई बार गांव के लोगों ने शिकायत की है। सामरबार से पहले जशपुर शहर में एक हिन्दू युवती का समुदाय विशेष के युवक से प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर शहर में जमकर बवाल हुआ था। सन्ना में एक किशोर के खतना करने की घटना के विरोध में एक सप्ताह तक हंगामे की स्थित बनी रही। चंगाई को लेकर बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते साल जम कर हंगामा हो चुका है। पत्थलगांव में पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर, उन्हें भी गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।