Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: छत्तीसगढ़ में टिफिन बम के साथ चार माओवादी गिरफ्तार, भागने से पहले दबोचे

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:06 AM (IST)

     छत्तीसगढ़ में सर्च आपरेशन के दौरान चार सक्रिय माओवादी पकड़े गए हैं। इनके पास से एक टिफिन बम भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार जिले के बोड़नगुड़ा के पास माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बैदरे कैंप से जिला बल और 165 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च के लिए निकली थी। जवानों को देखते ही कुछ संदिग्ध भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में टिफिन बम के साथ चार माओवादी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बोड़नगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान चार सक्रिय माओवादी पकड़े गए हैं। इनके पास से एक टिफिन बम भी बरामद हुआ है।

    पुलिस के अनुसार, जिले के बोड़नगुड़ा के पास माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बैदरे कैंप से जिला बल और 165 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च के लिए निकली थी। जवानों को देखते ही कुछ संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माओवादियों की पहचान तामु जोगा, पुनेम बुधरा, मड़कम भीमा और मिड़ियम आयतु के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये चारों जगरगुड़ा एरिया कमेटी में सक्रिय थे और माओवादी बैदरे कैंप के पास आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्लांट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश में शामिल रहे हैं।

    बरामद टिफिन बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। गिरफ्तार माओवादियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।