Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raipur: फैशन डिजाइनर को घर में घुसकर पीटा, पैसा और जेवरात लेकर फरार; बॉयफ्रेंड के चक्‍कर में भिड़ीं लड़किया

    रायपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर महिला फैशन डिजाइनर के साथ उसके ही छह परिचित युवतियों ने मारपीट की। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। पीड़िता रहनुमा नाजिर मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली है। पीड़िता के कमरे में घुसकर कुछ लड़कियों ने मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस में छह युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 05 Apr 2025 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    बॉयफ्रेंड के चक्कर में आपस में भिड़ीं लड़कियां। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, रायपुर। रायपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला फैशन डिजाइनर के साथ उसके ही छह परिचित युवतियों ने मारपीट की। वहीं, चोरी की घटना को भी अंजाम दिया। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता रहनुमा नाजिर मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली है। उसके शिकायत के आधार पर पुलिस ने लिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन और रानी साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी फरार हैं। सभी कोरबा की रहने वाली हैं, जो रायपुर में किराए के मकान में रहती हैं।

    जानिए पूरा मामला

    • मूल रूप से ओडिशा के बलांगीर की रहने वाली रहनुमा नाजिर पिछले सात साल से रायपुर में रहकर फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही हैं। वह भावना नगर में किराये के मकान में रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन अप्रैल की शाम जब वह बाथरूम में नहा रही थी, उसी दौरान कोमल जैन समेत सभी युवतियां घर में घुस गईं और दरवाजा तोड़कर अंदर आईं।
    • पीड़िता का आरोप है कि दिव्या धुरेजा ने बाथरूम का दरवाजा लात मारकर खोला और जबरन बाल पकड़कर बाहर खींच लिया। फिर सभी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और गले से सोने की चेन छीन ली। इस दौरान पीड़िता का मोबाइल भी तोड़ दिया गया और घर में रखी पांच अंगूठियां, एक सोने की चेन, 30 हजार नकद और एक आइफोन भी चोरी कर लिया गया।
    • पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसकी जान-पहचान अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन और रानी साहू से है। घटना के समय घर में मौजूद सहेली चंचल आहूजा ने विरोध किया तो उसे भी धक्का दे दिया गया।

    बॉयफ्रेंड के चक्कर में हुई लड़ाई

    जानकारी के अनुसार लड़कियों के बीच मारपीट बॉयफ्रेंड के चक्कर में हुई है। बताया जा रहा है कि लड़कियों का आपस में आदर्श और विकास अग्रवाल के नाम के युवक को लेकर विवाद था। इनमें से एक लड़की का युवक से ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद युवक की पर्सनल लाइफ में दखल अंदाजी को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद इन्हीं के कहने पर छह युवतियों ने मिलकर रहनुमा की पिटाई कर दी।

    यह भी पढ़ें: '2025 में 521 नक्सलियों ने सरेंडर किया', अमित शाह बोले- 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे

    यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर में पकड़ा गया बहरूपिया पुलिसकर्मी, नकली वर्दी और नकली बंदूक के दम पर ऐसे करता था उगाही