Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में 30 नक्सली ढेर, शाह बोले- अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होगा

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 02:34 PM (IST)

    Chhattisgarh Naxal Encounter छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में मुठभेड़ हुई।बीजापुर और कांकेर जिले 30 नक्सलियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर ...और पढ़ें

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

    एजेंसी, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सलियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर कर दिया है।

    बीजापुर में मुठभेड़

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि  बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम गंगालूर इलाके (बीजापुर) में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

    अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है और क्षेत्र में सर्चिंग आपरेशन तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा इस मुठभेड़ में अब 18 नक्सली मारे गए हैं, बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने अपनी जान दे दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही सरकार-अमित शाह

    सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने कहा, मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन कीसमावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है।

    हथियार और गोला-बारूद बरामद

    पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, 18 नक्सलियों के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है। 

    नक्सलियों के खिलाफ एक्शन

    इससे पहले बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसमें 31 नक्सलियों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

    दो जवान भी हुए थे घायल

    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। बीजापुर के फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुबह से मुठभेड़ जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 माओवादियों के शव मिले; जंगल में तलाशी अभियान जारी