Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanker News: पुलिस के एक्शन से भागे नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 03:41 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ से अक्सर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की खबरें आती रहती है। सोमवार को पखांजुर छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे बेडमपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक्शन से नक्सली डर के मारे भाग गए

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस के एक्शन से नक्सलियों का खात्मा लगातार जारी है।

    कांकेर, जागरण ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ से अक्सर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की खबरें आती रहती है। ताजा मामला सोमवार का है। सोमवार को पखांजुर छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे बेडमपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: तेंदुए की हमले में एक व्यक्ति की मौत, पिछले 35 दिनों में सामने आया तीसरा मामला

    जंगल में पुलिस का 'ऑपरेशन नक्सली'

    छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने के लिए लगातार जवानों की ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सोमवार को भी इसी ऑपरेशन के तहत जवान कार्रवाई कर रहे थे जब नक्सलियों से उनका सामना हुआ। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को स्पेशल मिशन टीम के जवान रात करीब 1 बजे अहेरी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के पैरामिली मौजा बेडमपल्ली वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे।

    सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में बड़ी संख्या में 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। स्पेशल मिशन टीम के जवानों ने नक्सलियों की तरफ आत्मरक्षा में फायरिंग की तो नक्सली घने जंगल में भाग गए। इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों को देखकर अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि ये किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। गढ़चिरोली पुलिस के जवानों ने भूमकाल सप्ताह की पृष्ठभूमि में नक्सलियों के बड़े हमले को अंजाम देने की कुटिल योजना को विफल कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Santro Ravi Case: सैंट्रो रवि मामले की जांच करेगी CID, कर्नाटक सरकार ने दिया निर्देश

    हथियार बरामद

    जंगल में जवानों की कार्रवाई देखकर नक्सली भाग खड़े हुए। हालांकि, उनके स्थान से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। नक्सल मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो भरमार, बंदूक पिस्टल, वाकी-टाकी चार्जर और अन्य बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई।

    बता दें कि, यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के देख रेख में की गई थी। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल सा ने उक्त क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान की सराहना की है और तेज करने का संकेत दिया है।

    छत्तीसगढ़ में भले ही नक्सलियों के खात्में का दावा किया जाता है लेकिन अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पर नक्सली एक्टिव हैं। कांकेर उन्हीं में से एक इलाका है। यहां अभी भी नक्सलियों की सक्रियता देखी जाती है।