Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Weather Update: सर्द हवाओं ने बढ़ायी ठंड, रायपुर में सामान्‍य से नीचे गिरा पारा

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 07:51 AM (IST)

    Chhattisgarh Weather Update सर्द हवाओं की वजह से छत्‍तीसगढ़ में अब ठंड बढ़ने लगी है। रायपुर में वीरवार को न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा और बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान में कमी आने के कारण अब ठंड बढ़ती जा रही है।

    Hero Image
    Chhattisgarh Weather Update: सर्द हवाओं के चलते अब छत्‍तीसगढ़ में ठंड बढ़ने लगी है।

    रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Chhattisgarh Weather Update: उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के चलते अब प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है। खासकर ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ बाहरी इलाकों में भी ठंड बढ़ती जा रही है। रायपुर में वीरवार को न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम बताया गया है। इसी तरह बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तापमान में अब गिरावट का सिलसिला शुरू 

    मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में अब गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाएगा जिससे ठंड और बढ़ेगी। रायपुर समेत प्रदेश भर में वीरवार सुबह से ही मौसम शुष्क बना हुआ है। न्यूनतम तापमान में कमी आने के कारण अब ठंड बढ़ती जा रही है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के चलते अब मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान लगातार कम होता जाएगा।

    10 नवंबर के बाद ठंड में इजाफा

    मौसम विभाग ने बताया कि 10 नवंबर के बाद राज्य में ठंड में और इजाफा होगा। न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा ठंड रहने की संभावना है। इस बार भी पिछले साल की तुलना में काफी अधिक बारिश हुई है। ठंड के चलते इन दिनों शहर के अलग-अलग इलाकों में गर्म कपड़ों का बाजार भी सज गया है।

    गर्म कपड़ों के सजने लगे बाजार

    मोतीबाग, पंडरी, आमापारा आदि इलाकों में गर्म कपड़ों की दुकानें लगनी शुरू हो गई है। इन कपड़ों पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही वस्त्र संस्थानों में भी गर्म कपड़ों का स्टाक आ गया है। इन पर भी लुभावने आफर दिए जा रहे हैं। दुकानदारों को भी उम्मीद है कि यह साल पहले ही ठंड दस्तक दे चुका है। इससे व्यापार भी अच्छा रहेगा।

    तापमान

    बिलासपुर - 32.0 15.8

    जगदलपुर - 30.4 20.7

    पेंड्रा रोड - 31.1 14.0

    अंबिकापुर - 27.3 15.0

    यह भी पढ़ें-

    रतलाम में 10वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्‍महत्‍या, जहर पीने पर बिगड़ी तबीयत तो सहेलियों को जगाया

    शहीद की पत्‍नी को उज्‍जैन के विक्रम विश्वविद्यालय ने दी परीक्षा की अनुमति, पहले किया था इनकार