शहीद की पत्नी को उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय ने दी परीक्षा की अनुमति, पहले किया था इनकार
16 अप्रैल 2022 को कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में दीक्षा के पति सेना में लांस नायक अरुण शर्मा शहीद हो गए थे। पति के शहीद होने के कारण वह राजनीति विज्ञान के दो पेपर और कंप्यूटर साइंस का एक पेपर नहीं दे पाई थी।

उज्जैन, जागरण आनलाइन डेस्क। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय ने शहीद की पत्नी को परीक्षा देने की विशेष अनुमति दी है। ये परीक्षा दिसंबर में होनी है। शहीद की पत्नी का नाम दीक्षा शर्मा है। बता दें कि 16 अप्रैल 2022 को कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में दीक्षा के पति अरुण शर्मा (सेना में लांस नायक) शहीद हो गए थे।
बीए द्वितीय वर्ष के एग्जाम नहीं दे पायी थी दीक्षा
दीक्षा उस समय बीए द्वितीय वर्ष के एग्जाम दे रही थी। लेकिन पति के शहीद होने के कारण वह राजनीति विज्ञान के दो पेपर और कंप्यूटर साइंस का एक पेपर नहीं दे पाई। लेकिन जब बाद में उन्होंने छूटा हुआ पेपर देने की इच्छा जाहिर की तो विश्वविद्यालय ने मना कर दिया।
दीक्षा ने हार नहीं मानी और दोबारा कोशिश की और विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा नियंत्रक एमएल जैन व गोपनीय विभाग के समन्वयक प्रो. डीएम कुमावत से मिली। इस बैठक के बाद एक प्रस्ताव तैयार किया गया, जिसे 14 सितंबर को हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में पारित कर दिया गया।
शहीद जवान को सच्ची श्रद्धांजलि
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय के अनुसार दीक्षा द्वारा परीक्षा के दौरान दिए गए प्रश्नपत्रों में उन्हें अच्छे अंक मिले हैं। कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों ने शहीद जवान को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए दीक्षा को विशेष परीक्षा की अनुमति का निर्णय लिया। परीक्षा कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।
अब परीक्षा आवेदन पत्र पोर्टल पर जमा करने के बाद शेष तीन परीक्षा दीक्षा दे पाएगी। अभी तक यह सुविधा केवल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों व एनसीसी कैडेटों के लिए ही उपलब्ध थी।
यह भी पढ़ें-
Bhopal Crime: लूटपाट के मकसद से दिवाली पर खरीदी थी रेसर बाइक, अपराध जगत में बनाना चाहते थे दबदबा
Jabalpur crime: दुकान पर मोबाइल भूली युवती, शाप कीपर ने किया गलत काम; निजी वीडियो किए वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।