Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: बीजेपी कार्यकर्ता की कार से कुचलकर कांग्रेस नेता की मौत, सरपंच का चुनाव हार गया था आरोपी

    छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक दुर्घटना में कांग्रेस नेता की मौत हो गई। स्वजनों ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने कार से कुचलकर हत्या की है। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लिया है और जांच जारी है। मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sat, 19 Apr 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    कोंडागांव में कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर प्रदर्शन किया।

    जेएनएन, कोंडागांव। शादी का सामान खरीदने जा रहे दंपती को शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने ग्राम डोगरीगुड़ा के पास पीछे से जोरदार टक्कर मारा। हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक हेमंत भोयर निवासी मुलमुला की दुर्घटना में मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला चंपी भोयर घायल है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा युवक वर्तमान में मुलमुला पंचायत में वार्ड पंच और जिला युवा कांग्रेस में विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर था। हादसे के बाद स्वजनों ने कार ड्राइवर पुरेंद्र कौशिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा का नेता है। उसने चुनावी रंजिश के चलते हत्या की है।

    हाईवे पर जाम लगा दिया

    हादसे के बाद शुक्रवार को पूर्व मंत्री मोहन मरकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर दिया। माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लिया और जांच जारी रखने की बात कही।

    पीएम रिपोर्ट के बाद दर्ज होगी एफआईआर

    शनिवार सुबह मृतक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी पुलिस थाना पहुंचे और वाहन ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

    कोंडागांव पुलिस ने घटना के बाद कार ड्राइवर पुरेंद्र कौशिक को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक मौत के बाद परिजनों ने कार ड्राइवर पुरेंद्र कौशिक पर कार से दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज होगा।

    पूर्व मंत्री का आरोप- भाजपा के दबाव में काम कर रही पुलिस

    पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी शव को ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

    उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे शव को कंधे पर लेकर पैदल ही गांव के लिए निकलेंगे। इसके बाद वे पैदल ही शव को लेकर गांव के लिए निकले।

    यह भी पढ़ें: मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको गिरफ्तार, ड्रग्स केस में पुलिस ने लिया एक्शन