मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको गिरफ्तार, ड्रग्स केस में पुलिस ने लिया एक्शन
मुंबई एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आगामी 9 मई को यहां सारी उड़ाने रद्द कर दी गईं हैं। देश-विदेश की कोई भी फ्लाइट छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर लैंडिंग या टेकऑफ नहीं कर सकेगी। सालाना मेंटेनेंस के चलते यह फैसला लिया गया है। 9 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगा।

कोच्चि, पीटीआई। केरल के मशहूर मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शाइन पर ड्रग्स लेने और नशीले पदार्थों का सेवन करने का आरोप है। केरल के एर्नाकुलम टाउन के नॉर्थ पुलिस स्टेशन में चार घंटे तक उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
होटल छापेमारी में हुए थे फरार
शाइन टॉम चाको को 2015 में ही एक ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था। इस साल की शुरुआत में उन्हें रिहा कर दिया गया। हालांकि बुधवार यानी 16 अप्रैल की देर रात पुलिस ने कोच्चि के एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान शाइन को वहां से भागते हुए देखा गया था।
यह भी पढ़ें- नौ मई को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, सामने आई ये बड़ी वजह
NDPS के तहत मामला दर्ज
होटल में छापेमारी के बाद से पुलिस शाइन की तलाश में थी। पुलिस ने समन जारी करते हुए आज यानी शनिवार की सुबह 10 बजे शाइन को पेश होने क आदेश दिया। लगभग चार घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने शाइन को गिरफ्तार कर लिया। केरल पुलिस ने शाइन के खिलाफ ड्रग केस में NDPS के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
16 अप्रैल की रात को शाइन एक होटल में मौजूद थे। पुलिस ने अचानक होटल पर छापेमारी की। इस दौरान शाइन मौके से फरार हो गए। हालांकि बाद में मामले पर सफाई पेश करते हुए शाइन ने कहा कि उन्होंने पुलिस को पहचाना नहीं। उन्हें लगा शायद कुछ बदमाश उनका पीछा कर रहे हैं। इसलिए वो होटल से भाग निकले। ऐसे में पुलिस ने आज उन्हें थाने में पेश होने का आदेश दिया था।
A couple of days after she openly stated that she will not work with actors who use drugs, #Malayalam film actor #VincyAloshious has lodged a formal complaint with the #KeralaFilmChamber against fellow actor #ShineTomChacko, accusing him of inappropriate behaviour on the sets of… https://t.co/P99e5SCHL5 pic.twitter.com/f5ITUm8Hh6
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) April 17, 2025
मलयाली एक्ट्रेस ने लगाया था आरोप
शाइन टॉम चाको की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। मलयालम फिल्म की एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए ड्रग्स के नशे में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। विंसी ने इसकी शिकायत फिल्म चैंबर में दर्ज की है। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए भी अपनी आपबीती सुनाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।