रायपुर, ऑनलाइन डेस्क। भारत में हर साल की तरह 74वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश हर्षों उल्लास के संग मना रहा है। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कुछ ही देर में गणतंत्र दिवस की परेड शुरू हो चुकी है। ऐताहासिक दिवस के उपलक्ष्य पर मध्य प्रदेश भी जश्न में डूबा हुआ है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में धव्ज फहराया। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। उन्होंने लोगों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इसके बाद सीएम बघेल ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राजभवन में किया ध्वजारोहण

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर राजभवन में ध्वजारोहण किया है। साथ ही उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया और सलामी भी दी। राज्यपाल ने राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, उनके परिजनों तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। तो वहीं राज्यपाल ने बच्चों को चाकलेट भी बांटे।

गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर सौरभ उइके ने किया

गणतंत्र दिवस के समारोह में राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, राज्यपाल के उपसचिव दीपक अग्रवाल, एडीसी द्वय विवेक शुक्ला शामिल हुए थे। इसके अलावा मेजर सिद्धार्थ सिंह सहित राजभवन सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे थे। राजभवन में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर सौरभ उइके ने किया था।

यह भी पढ़े- 74th Republic Day: देश मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस, कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर भारत की पहचान

यह नेता भी करेंगे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत नवगठित जिला सक्ती मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे दुर्ग, वन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा सुकमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव भी ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया गरियाबंद, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण करेंगे।

यह भी पढ़े- Republic Day & Independence Day: जानें गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या फर्क है?

Edited By: Preeti Gupta