Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का धूमधाम से हुआ आगाज, स्‍थानीय खेलों में प्रतिभागी करेंगे अपनी काबिलियत का प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 01:23 PM (IST)

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्घाटन मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्‍टेडियम में किया। इसका मकसद राज्‍य की संस्‍कृति को आगे ले जाना और स्‍थानीय खेलों के प्रति लोगों का उत्‍साह बढ़ाना है। इसे लेकर लोग गौरवान्वित हैं।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन

    रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया। इसका आयोजन राज्‍य के बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्‍टेडियम में किया गया। इसका आयोजन 06 अक्‍टूबर से 06 जनवरी, 2023 तक किया जाएगा।

    मालूम हो कि यह पहली दफा है जब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 14 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है जैसे कि गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा की प्रतियोगिता वगैरह। इसका मकसद छत्तीसगढ़ की संस्‍कृति को आगे ले जाने और खेलकूद को बढ़ावा देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raipur Crime: इंग्‍लैंड से नवा रायपुर घूमने आये परिवार से 3 लाख की लूट, सीसीटीवी खंगालने में लगी पुलिस

    ओलंपिक में स्‍थानीय खेलों का किया जाएगा आयोजन

    मुख्‍यमंत्री ने इस दिन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्रोशर का भी विमोचन किया, जिसमें इससे संबंधित सारी जानकारियां मौजूद हैं। गौरतलब है कि इसके तहत हर ब्‍लाक, हर जिले में स्‍थानीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन छह स्‍तरों में किया जा रहा है, जिसमें महिला व पुरुष प्रतिभागियों के लिए दो अलग-अलग वर्ग हैं। प्रतियोगिता में बच्‍चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी शामिल होंगे।

    मुख्‍यमंत्री का प्रयास राज्‍य की संस्‍कृति को आगे बढ़ाना: उमेश पटेल

    राज्‍य के खेल व युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने इस पर कहा कि मुख्यमंत्री जी की सोच है कि छत्तीसगढ़ संस्कृति को आगे बढ़ाना है। ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया, यह पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से गांव-गांव के लोग उत्साहित हैं। आज मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रत्येक छत्तीसगढ़िया खुद को गौरवांवित महसूस करता है।

    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 27 विधानसभा सीट पर संकट, आरक्षण में कटौती के बाद आदिवासी वोटरों को मनाने की कोशिश