Chhattisgarh: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, तीन माओवादी गिरफ्तार, टिफिन बम और पर्चे बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों को उनके पास से एक टिफिन बम जिलेटिन की छड़ें सुरक्षा फ्यूज बिजली के तार माओवादी साहित्य और पर्चे बरामद किए गए। सभी माओवादियों की एक शाखा के सदस्य हैं।

बीजापुर, एजेंसी। सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक टिफिन बम सहित विस्फोटक बरामद किए गए है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को विस्फोटक, इलाके में माओवादी पोस्टर और बैनर लगाने का काम सौंपा गया था।
तलाशी अभियान पर निकले थे सुरक्षाकर्मी
अधिकारी ने कहा कि 16 जून को तलाशी अभियान पर सुरक्षाकर्मियों के एक संयुक्त दल ने गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के पुसनर गांव के पास तीन माओवादियों को पकड़ा। इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस की 85वीं बटालियन के जवान शामिल थे।
विस्फोटक सामाग्री बरामद
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने सुरक्षाकर्मियों को प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से अपने संबंधों के बारे में बताया। उनके पास से एक टिफिन बम, जिलेटिन की छड़ें, सुरक्षा फ्यूज, बिजली के तार, माओवादी साहित्य और पर्चे बरामद किए गए।
माओवादियों की एक शाखा के सदस्य तीनों आरोपी
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रमेश पुनेम (28), भीमा पुनेम (21) और सुक्कू ध्रुव (38) के रूप में की है। यह सभी क्षेत्र में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (माओवादियों की एक शाखा) के सदस्य हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।