Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: स्कूल शिक्षक और सहयोगी पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

    छत्तीसगढ़ के मरवाही क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षक युगल किशोर दिनकर और त्रिलोक आर्मो पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। छात्रा के गर्भवती होने पर मामला उजागर हुआ। परिजनों की शिकायत पर मरवाही और पेंड्रा थानों में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Sun, 20 Apr 2025 10:34 PM (IST)
    Hero Image
    मामले में दो अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    जेएनएन, गौरेला। स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक छात्रा से स्कूल के शिक्षक और एक अन्य पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। इसकी जानकारी तब हुई, जब छात्रा गर्भवती हो गई। मामले में दो अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मरवाही क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली नवमी कक्षा की एक छात्रा के साथ स्कूल के ही शिक्षक युगल किशोर दिनकर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप है। पीड़िता अंग्रेजी माध्यम में पढ़ती है। उसने बताया कि हिंदी विषय पढ़ाने वाले शिक्षक युगल किशोर ने लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया।

    छात्रा गर्भवती हो गई। पीड़िता ने शिक्षक के अलावा एक अन्य युवक त्रिलोक आर्मो पर भी शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। छात्रा ने अपनी आपबीती परिजन को सुनाई। उसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

    पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

    मामले में दो अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज की गई है। आरोपी शिक्षक युगल किशोर दिनकर के खिलाफ मरवाही थाने में मामला दर्ज किया गया है। छात्रा के बयान के आधार पर शिक्षक और त्रिलोक आर्मो के खिलाफ पेंड्रा थाने में भी अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पूरे मामले में जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: Narmadapuram News: घर की दहलीज पर मां को कुल्हाड़ी से काटा, बचाने आई बेटी की भी हत्या; इलाके में तनाव