Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhattisgarh: सीएम बघेल डोंगरगांव में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में हुए शामिल, दिए कई अहम निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 01:46 PM (IST)

    सीएम बघेल ने डोंगरगांव में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि जिला छोटा हुआ है जिससे प्रशासनिक कसावट लाकर अधिकारी आम जनता को लाभ पहुंचाएं। उन्‍होंने धान की खरीदी से लेकर उसके उठाओ के नियमित प्रबंधन के लिए सफल कार्य योजना बनाने का भी निर्देश दिया।

    Hero Image
    सीएम बघेल डोंगरगांव में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में हुए शामिल

    रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। नवीन जिलों के गठन के साथ राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon) का क्षेत्रफल छोटा हुआ है, जिससे प्रशासनिक कसावट लाकर निचले स्तर पर आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ अधिकारियों द्वारा दिया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम (Bhent Mulaqat Karyakram ) के दौरान आज डोंगरगांव (Dongargaon) में अधिकारियों की समीक्षा बैठक (Review Meeting) में ये निर्देश दिये।

    उन्होंने कहा कि जिले के छोटे होने से अधिकारी अपने कार्यों की सतत मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

    उन्होंने अधिकारियों से 1 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी को लेकर चर्चा की जिसमें उन्होंने धान खरीदी को चुनौतीपूर्ण बताते हुए संबंधित अधिकारियों को धान की खरीदी से लेकर उसके उठाओ के नियमित प्रबंधन के लिए सफल कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

    इसके साथ ही उन्होंने पैरादान के लिए संबंधित अधिकारियों को सही तरीके से प्रचार-प्रसार कर, ज्यादा से ज्यादा पैरा इकट्ठा करने के निर्देश दिए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित करने के साथ-साथ पशुधन के लिए चारे की व्यवस्था हो सकेगी।

    Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए दी करोड़ो रुपए की सौगात

    सड़कों की स्थिति को लेकर भी उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अभियंता से जानकारी मांगी और दिसंबर तक मरम्मत और नवीन सड़क से संबंधित सभी कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया और इसे प्राथमिकता की श्रेणी में रखने के लिए कहा।

    अवैध शराब को लेकर मिलने वाली शिकायत पर भी मुख्यमंत्री काफी सख्त दिखाई दिए जिसमें उन्होंने आबकारी अधिकारी को क्षेत्र के अंदरूनी स्थानों पर सतत मॉनिटरिंग कर विधिपूर्ण कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

    उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व संबंधी मामलों में बेहतर स्थिति निर्मित करने के लिए और छोटी से छोटी शिकायतों को भी गंभीरता से लेने और उसका निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

    Chhattisgarh: 'सबको न्यायपूर्ण आरक्षण मिलेगा', मुख्यमंत्री भूपेश बघेल