Chhattisgarh IT Raid: करोड़ों के कालेधन को दबाने में फंसी पुलिस, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
Chhattisgarh IT Raid आयकर विभाग के छापे के दौरान एक व्यवसायी ने डेढ़ करोड़ रुपये और तीन पेटी सोना रिश्तेदार के घर छिपा दिया। रिश्तेदार ने उसे नौकरानी के घर रखवा दिया जहां से वह गायब हो गया।

जांजगीर-चांपा, डा. कोमल शुक्ला। Chhattisgarh IT Raid: आयकर विभाग के छापे के दौरान एक व्यवसायी ने डेढ़ करोड़ रुपये और तीन पेटी सोना रिश्तेदार के घर छिपा दिया। रिश्तेदार ने उसे नौकरानी के घर रखवा दिया, जहां से वह गायब हो गया। मामला छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती क्षेत्र का है।
रुई कारोबारी को फंसाने की धमकी
व्यवसायी ने पुलिस की अनधिकृत मदद से रुपये व सोना बरामद तो कर लिया, लेकिन यह करतूत रुई कारोबारी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले का भंडाफोड़ न हो जाए, इस डर से पुलिस ने रुई कारोबारी को फंसा देने की धमकी दी तो उसने इसकी शिकायत एसपी से कर दी। एसपी ने एएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
नगदी और सोना बरामद
आइटी की टीम ने नगर के पांच व्यवसायियों के निवास पर छापा मारा था। इनमें से ही एक व्यवसायी ने रुपये और सोना छिपा दिया था। टीम जब लौटी और व्यवसायी को रुपये व सोना नहीं मिला तो उसके होश उड़ गए। मामला कालेधन का था, इसलिए थाने नहीं गया। उसने अपने परिचित आरक्षक भागवत श्रीवास की मदद ली। भागवत डीएसपी तस्लीम आरिफ के साथ व्यवसायी को लेकर नौकरानी के गांव हरेठी पहुंचा। वहां उन्होंने रुपये व सोना बरामद कर लिया, लेकिन व्यवसायी और पुलिसकर्मियों की यह आवाजाही हरेठी के ही रुई कारोबारी पुष्पेंद्र देवांगन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
एसपी से की शिकायत
इस पर भागवत और डीएसपी पुष्पेंद्र के घर पहुंचे और धमकी भी दी कि मुंह खोलेगा तो ठीक नहीं होगा। पुष्पेंद्र के अनुसार, डीएसपी ने ग्रामीणों के सामने दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देने की भी धमकी दी। इस पर पुष्पेंद्र ने इसकी शिकायत एसपी एमआर अहिरे से की।
धमकाने का आरोप
सक्ती की एएसपी गायत्री सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जिम्मेदारी एसपी ने सौंपी है। व्यवसायी, डीएसपी तस्लीम आरिफ और आरक्षक भागवत श्रीवास पर धमकाने का आरोप पुष्पेंद्र देवांगन ने लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर होगी कार्रवाई
सक्ती थाना प्रभारी केके महतो ने कहा कि आरक्षक भागवत श्रीवास पर जब आरोप लगा था, तब वह सक्ती थाने में पदस्थ था, लेकिन जब शिकायत हुई तो उसकी पदस्थापना मंदिर हसौद थाने में हो गई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।
शिकायतकर्ता ने मांगी सुरक्षा
ग्राम हठेली के शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र देवांगन ने कहा कि डीएसपी तस्लीम आरिफ और आरक्षक भागवत श्रीवास के खिलाफ एसपी से शिकायत की है। मामले की जांच की मांग कर डीएसपी के भय से परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।