Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का इशारों में बड़ा ऐलान, कहा, 'सच बताऊं मन नहीं इस बार चुनाव लड़ने का'

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 05:06 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इशारों- इशारों में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। टीएस सिंहदेव का यह बयान सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में कई कयासों का दौर शुरू हो गया है।

    Hero Image
    स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का इशारों में बड़ा ऐलान, कहा, 'सच बताऊं मन नहीं इस बार चुनाव लड़ने का'

    छत्तीसगढ़, रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इशारों- इशारों में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। अंबिकापुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव लड़ने का उनका मन नहीं है। टीएस सिंहदेव का यह बयान सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में कई कयासों का दौर शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएस सिंहदेव का इशारों में बड़ा ऐलान

    स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात गांधी स्टेडियम में महाराजा एमएस सिंहदेव स्मृति ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कही है। उन्होंने कहा है कि इस बार सही में मैंने चुनाव लड़ने का मन अभी तक नहीं बनाया है। इस बार यदि मन बनाया तो लोगों से पूछ कर ही चुनाव लड़ूंगा, जिस तरह मैंने वर्ष 2008, 2013 और 2018 विधानसभा चुनाव लड़ा तो मैंने पहले से ही मन बनाया था और जनता से पूछ कर चुनाव लड़ा था। सही बात बताऊं तो इस बार मेरा मन ही नहीं है, जैसा पहले रहता था।

    मंत्री के भतीजे के चुनाव लड़ने की चर्चा

    वहीं दूसरी ओर सरगुजा में यह भी चर्चा तेजी से चल रही है कि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव इस बार अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हो सकते हैं। भतीजे आदित्येश्वर खुद अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन-चार सालों से काफी सक्रिय हैं। वह अंबिकापुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से 23 हजार मतों से चुनाव भी जीत चुके हैं। एक ओर चर्चा यह भी है कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद जिस तरह उनकी ही सरकार में एमएस सिंहदेव की उपेक्षा हुई वे समय-समय पर ऐसे बयान देते रहे हैं किंतु अपने विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता भी कब नहीं हुई है।

    राष्ट्रीय स्तर की राजनीति की तैयारी

    पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के जन घोषणा पत्र के कारण ही प्रदेश में 15 साल की सत्तारूढ़ भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग अंबिकापुर में बैठकर कहते हैं कि क्षेत्र में काम नहीं हुआ है वे ग्रामीण क्षेत्र में जाकर देखें काम हुआ है। यह काम की गिनाने के लिए नहीं हैं बल्कि जनता के सुविधाओं के लिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव अब अपनी अगली पीढ़ी को अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौपने की तैयारी में है और खुद प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की राजनीति करेंगे।

    यह भी पढ़ें: पहले की लड़कियों से Instagram पर दोस्ती, फिर चुराई तस्वीरें,अश्लील एडिट कर ब्लैकमेल करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh New Year Guidelines: न्यू ईयर की खुमारी में गलती पड़ सकती है भारी, ड्रिंक एंड ड्राइव पर जुर्माना