ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों की मुठभेड़, 8 लाख का इनामी ढेर; लूटना चाहते थे हथियार
मोतीपानी जंगल में घात लगाए बैठे माओवादियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों के साथ करीब 40 मिनट तक मुठभेड़ चली। एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए भेजी गई थी। इस मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी मारा गया।

जेएनएन, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार देर शाम सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी माओवादी मारा गया। मृत माओवादी की पहचान साकेत उर्फ योगेश उर्फ आयतु के रूप में हुई है।
वह डीबीसी (डिवीजन बॉडी कॉम्बैट) का सदस्य और शीर्ष माओवादी नेताओं का बॉडीगार्ड रह चुका था। एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए भेजी गई थी।
40 मिनट तक चली मुठभेड़
शाम करीब छह बजे मोतीपानी जंगल में घात लगाए बैठे माओवादियों ने सुरक्षाबल पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और लगभग 40 मिनट चली मुठभेड़ में माओवादी को मार गिराया। वह सुरक्षाबलों से हथियार लूटने के लिए हमला कर रहा था।
उसके पास से एक एसएलआर, विस्फोटक सामग्री, कारतूस, माओवादी साहित्य बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में सर्चिंग आपरेशन जारी है। बता दें कि राज्य में पिछले 15 महीनों में 385 माओवादी मारे जा चुके हैं, 1200 माओवादियों ने समर्पण किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।