CG News: बलरामपुर सीमा के पास माओवादियों ने मचाया उत्पात, मुंशी को मारी गोली; वाहन जलाए
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सीमा से सटे झारखंड के ओरसापाठ (लातेहार जिला) में माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी और दो वाहनों को जला दिया। माना जा रहा है कि वारदात को लेवी वसूली के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है।पुलिस के मुताबिक माओवादी सबसे पहले ओरसापाठ से अंबाकोना तक निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचे।

जेएनएन, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की सीमा से सटे झारखंड के ओरसापाठ (लातेहार जिला) में माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी और दो वाहनों को जला दिया।
दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया हमला
माना जा रहा है कि वारदात को लेवी वसूली के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है।पुलिस के मुताबिक, माओवादी सबसे पहले ओरसापाठ से अंबाकोना तक निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचे।
यहां ग्रामीण कार्य विभाग के निर्माण स्थल पर खड़े वाहन से डीजल निकाला और एक्सीवेटर व ग्रेडर मशीन को आग लगा दी। इसके बाद डेढ़ किलोमीटर दूर ओरसा गांव पहुंचे। यहां पथ निर्माण विभाग 50 करोड़ की लागत से मेढ़ारी से ओरसापाठ तक सड़क बना रहा है।
पुलिस पूरी तरह से सतर्क
निर्माण कंपनी में मुंशी का काम कर रहे गांव के ही अयूब खान (60) की गोली मारकर हत्या कर दी। माओवादियों की संख्या 10 से 12 थी। सभी हथियारों से लैस थे। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। किसी को भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।