Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम साय ने छत्तीसगढ़ सदन में सांसदों से की मुलाकात, राज्य और राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:11 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों से मुलाकात की। रात्रि भोज के दौरान उन्होंने राज्य और राष्ट्र से जुड़े समसामयिक विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के विकास में सांसदों के योगदान को सराहा और कहा कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से राज्य की आवश्यकताएं राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से रखी जा सकती हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सांसदों से की मुलाकात

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित 17, छत्तीसगढ़ सदन में राज्य से संबंधित सांसदों से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर आयोजित रात्रि भोज के दौरान मुख्यमंत्री ने सांसदों के साथ राज्य एवं राष्ट्र से जुड़े समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से राज्य की प्राथमिकताएं और ज़मीनी आवश्यकताएं राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से रखी जा सकती हैं।

    इस सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे व्यापक और सकारात्मक परिवर्तनों की चर्चा भी हुई। सांसदों ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर अनुभव साझा किए और राज्य में उनकी ज़मीनी पहुंच पर भी प्रकाश डाला।

    मुख्यमंत्री ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन के प्रयास, युवाओं के लिए उभरते अवसर, किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण, तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनकारी विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।