Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल बनने वाले हैं दादा, खुद ट्वीट कर दी खुशखबरी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 05:30 PM (IST)

    छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल दादा बनने वाले हैं। उन्‍होंने अपनी एक तस्‍वीर को ट्वीट करते हुए यह खुशखबरी लोगों के साथ साझा की। इसके बाद उन्‍हें बधाई संदेश मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेशभर में लोग इस खबर पर खुशी मना रहे हैं।

    Hero Image
    छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल दादा बनने जा रहे हैं

    रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल दादा बनने वाले हैं, जिसकी जानकारी उन्‍होंने खुद ट्वीट कर दी है। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा है, दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है...।

    सीएम ने अपने इस ट्वीट को एक तस्‍वीर के साथ साझा किया है, जिसमें वह अपने कुर्ते की जेब में एक टाईनुमा टैग के साथ नजर आ रहे हैं। इस पर दादा टू बी लिखा हुआ है। इस संदेश के साझा करने के बाद से मुख्‍यमंत्री को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raipur News: भेंट-मुलाकात- मुख्यमंत्री ने विभिन्न समाजों के सामाजिक भवनों के लिए दी राशि की मंजूरी

    06 फरवरी को हुई थी बेटे की शादी

    मालूम हो कि मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्‍य की शादी इसी साल 06 फरवरी को ख्‍याति वर्मा से हुई थी। ख्‍याति वर्मा का परिवार बलौदाबाजार का रहने वाला है। हालांकि, परिवार के लोग रायपुर में ही रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ख्‍याति एक इंटरनेशनल प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर कार्यरत हैं।

    उन्‍होंने बीकॉम के बाद एमबीए की पढ़ाई की है। उनके परिवार का कोई राजनीतिक पृष्‍ठभूमि नहीं है। वह एक कृषक परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं।

    मालूम हो कि छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के विवाह समारोह में देशभर के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी। उनकी शादी रायपुर में एक भव्‍य समारोह में हुई थी।

    शादी में हाई प्रोफाइल मेहमानों ने की थी शिरकत

    इसमें मेहमानों की सूची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सूरजेवाला, पीएल पुनिया, राहुल राव, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, नवीन जिंदल, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन पहुंचे थे। अपने बेटे की शादी की कई तस्‍वीरें मुख्यमंत्री बघेल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट की थीं।

    Chhattisgarh: सीएम बघेल डोंगरगांव में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में हुए शामिल, दिए कई अहम निर्देश