Video: हवा में उछली, 5 बार पलटी...डिवाइडर से टकराई कार और उड़ गए परखच्चे, BJP नेता की बेटी की मौत
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें भाजपा महिला मोर्चा भिलाई की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास रोड पर हुआ जब उनकी स्कोडा कार डिवाइडर से टकराकर 5 बार पलटी। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए। सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की मौत हो गई है। इस हादसे में 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए है।
इस हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है। होली के त्यौहार के बीच शुक्रवार दोपहर दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास रोड पर यह हादसा हुआ। खबरों के मुताबिक, भाजपा की भिलाई महिला मोर्चा प्रमुख स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा लाल रंग की स्कोडा कार में दोस्तों के साथ जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ये सभी पार्टी मनाने के लिए गए हुए थे।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
ऋचा के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके साथ कार में बैठे तीन युवकों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Horrific road accident in Chhattisgarh! BJP leader Sweety Kaushik’s daughter Richa Kaushik dies as car flips 5 times 😨💔 Shocking video goes viral! Police investigating the case. #RoadAccident #Chhattisgarh #BreakingNews pic.twitter.com/eluweUzFD2
— Chandan Singh Rajput (@imchandansinghs) March 15, 2025
कैसे हुआ हादसा?
ये हादसा दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास रोड पर हुआ। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल जाती है। इसके बाद कार 5 मर्तबा पलटी है और फिर घटना स्थल पर लोग पहुंचते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।