Bike Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बाइक और कार की टक्कर, तीन युवकों की मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। बारबासपुर गांव के निवासी आदित्य धोबी (23) सूरज कंवर (22) और अखिलेश्वर धोबी (22) बाइक से खोदरी गांव जा रहे थे तभी उनकी बाइक कार से टकरा गई। हादसा जैतगा पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

पीटीआई, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी बाइक एक कार से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जैतगा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुई। तीनों युवक, जो कि बारबासपुर गांव के रहने वाले थे, अपनी दोपहिया वाहन से खोदरी गांव की ओर जा रहे थे।
मौके पर ही गई तीनों युवकों की जान
हादसे में आदित्य धोबी (23), सूरज कंवर (22) और अखिलेश्वर धोबी (22) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: CG News: मैनपाट के टाइगर प्वाइंट पर भीषण आग, एक दर्जन दुकान जलकर राख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।