Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: हेलमेट के बिना नहीं मिलेगी शराब और पेट्रोल, बालोद में प्रशासन की सख्ती

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    बालोद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की है। बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को शराब और पेट्रोल की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के अनुसार यह फैसला सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    बालोद में शराब और पेट्रोल खरीदने के लिए हेलमेट अनिवार्य। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जेएनएन, बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में सड़क हादसे रोकने के लिए प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है। बालोद में दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के शराब और पेट्रोल देने पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन बालोद में सभी बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधिक्षक योगेश पटेल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिना हेलमेट के किसी को शराब और पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Lucknow Airport: तेज बारिश में टपकने लगी लखनऊ एयरपोर्ट की छत, जगह-जगह लगाए गए टब

    शराब की दुकानों पर हेलमेट पहन पहुंचे लोग

    बालोद प्रशासन ने सभी शराब की दुकानों और पेट्रोल पंप को यह आदेश दिया है कि जो भी चालक हेलमेट पहन कर आए, सिर्फ उसे ही सेवा प्रदान की जाए। प्रशासन के इस आदेश के बाद बालोद की ज्यादातर शराब की दुकानों पर हेलमेट पहने हुए लोगों की लंबी कतार देखने को मिली।

    कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के अनुसार,

    हेलमेट के बिना गाड़ी चलाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। इस पहल के तहत सभी शराब की दुकानों और पेट्रोल पंपों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और आदेश न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके तहत शराब की दुकान बंद भी करवाई जा सकती है।

    जागरुकता फैलाना है मकसद

    प्रशासन के इस फैसले पर स्थानीय लोगों की भी मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोगों ने प्रशासन के इस कदम का समर्थन किया है, तो कई लोग इसे नई परेशानी के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, बालोद में यह नियम कुछ ही जगहों पर लागू किए गए हैं। कुछ समय में इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- चेतक और चीता की होगी विदाई... भारतीय सेना और वायु सेना के बेडे़ में शामिल होंगे 200 नए हल्के हेलीकॉप्टर