Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, सुकमा में 16 नक्सलियों ने डाले हथियार; 6 पर था 25 लाख का इनाम

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:17 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया जिनमें से 6 पर 25 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वालों में कई खूंखार नक्सली शामिल हैं जिन्होंने क्षेत्र में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने आत्मसमर्पण नीति और नियद नेल्ला नार योजना के तहत यह फैसला लिया।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के सुकमा में सरेंडर करने वाले 16 नक्सली।

    जेएनएन, सुकमा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलवाद का गढ़ कहे जाने वाले सुकमा में 16 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें 2 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं। वहीं, 6 नक्सलियों पर पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा एक महिला और पुरुष माओवादी पर भी 8-8 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकमा में पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले 16 माओवादियों में कई खूंखार नक्सली भी शामिल हैं, जो इलाके में कई बार बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- किसान पहचान पत्र क्यों जरूरी? 6 करोड़ किसानों को मिली डिजिटल आईडी, जानें क्या है सरकार का प्लान

    आत्म समर्पण नीति के तहत किया सरेंडर

    बता दें कि सभी नक्सलियों ने आत्म समर्पण नीति और नियद नेल्ला नार योजना के तहत सरेंडर करने का फैसला लिया। इस दौरान एसपी किरण चव्हाण, एसएसपी उमेश गुप्ता और साआरपीएफ समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

    सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया-

    सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलवाद को खत्म करने के अभियान में जो लगातार प्रयास किया जा रहा है उससे प्रभावित होकर आज 16 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है।

    नक्सल मुक्स गांव को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

    एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, "प्रशासन ने इनमें से 6 नक्सलियों पर 25 लाख का इनाम घोषित किया है। इसमें बटालियन और अन्य डिवीजन जैसे उड़ीसा के नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है। इन नक्सलियों के आत्म समर्पण के बाद एक गांव पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो गया है, जिसे प्रशासन की तरफ से 1 करोड़ की राशि दी जाएगी।"

    यह भी पढ़ें- सिक्किम में लैंडस्लाइड से आर्मी कैंप तबाह, तीन लोगों की मौत और 6 जवान लापता

    comedy show banner
    comedy show banner