छत्तीसगढ़ में आज होगी बीजेपी विधायकों की बैठक, पार्टी कार्यालय में भाजपा के पर्यवेक्षक मौजूद; आज खत्म होगा सीएम पर सस्पेंस!
Chhattisgarh New CM Name छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। बीजेपी के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी बैठक में शामिल होंगे। आज रायपुर में दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है।

एएनआई, रायपुर। Chhattisgarh New CM Name: छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव रायपुर में भाजपा कार्यालय में मौजूद हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी बैठक में शामिल होंगे।
आज रायपुर में दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने जा रही इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा।
#WATCH | BJP Observers for Chhattisgarh and Union Ministers Sarbananda Sonowal, Arjun Munda, BJP national general secretary Dushyant Gautam and Chhattisgarh BJP chief Arun Sao at BJP office in Raipur pic.twitter.com/2vnZbsdJXh
— ANI (@ANI) December 10, 2023
BJP पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बैठक पर बोले
छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे पर बीजेपी पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, "विधायक दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा...।"
#WATCH | Raipur: On Chhattisgarh CM face, BJP Observer for Chhattisgarh Union Minister Arjun Munda says, "There will be a meeting of the legislative party and the leader will be chosen..." pic.twitter.com/GnMqxTYdXE
— ANI (@ANI) December 10, 2023
आज ही विधायकों के नेता का ऐलान हो जाएगा
छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे पर बीजेपी नेता नारायण चंदेल ने कहा, 'दोपहर 12 बजे से बीजेपी विधायकों की बैठक होगी, हमारे पर्यवेक्षक यहां पहुंच गए हैं...विधायकों की राय सुनी जाएगी। उसके बाद आलाकमान फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि लगता है आज ही विधायकों के नेता का ऐलान हो जाएगा''
#WATCH | Raipur: On Chhattisgarh CM face, BJP leader Narayan Chandel says, " From 12 pm, there will be a meeting of BJP MLAs, our observers have reached here...opinions of MLAs will be heard. After that, high command will take the decision. Seems like today only the leader of the… pic.twitter.com/SmyyzesCJl
— ANI (@ANI) December 10, 2023
भाजपा नेता मंडाविया पहुंचें रायपुर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता डॉ. मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचें हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रायपुर में होगी। इस बैठक में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस खत्म होने की संभावना है।
#WATCH | Union Health Minister and BJP leader Dr Mansukh Mandaviya arrives in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/74iR4nnZyx
— ANI (@ANI) December 10, 2023
बैठक में यह सभी लोग होंगे शामिल
भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, “भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। पार्टी के तीन पर्यवेक्षक - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।
बीजेपी को 54 सीटों पर मिली जीत
छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा को लेकर हुए पिछले महीने 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव कराए गए हैं। हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 90 में से 54 सीटें और कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही।
सीएम पद के लिए यह सभी दावेदार
ऐसी अटकलें हैं कि अगर भाजपा ने पार्टी के दिग्गज नेता रमन सिंह को नहीं चुना, जो 2003 से 2018 तक तीन बार सीएम रहे, तो वह किसी ओबीसी या आदिवासी मुख्यमंत्री को चुन सकती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव, विधायक चुने जाने के बाद केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रेणुका सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी और विधानसभा चुनाव जीतने वाली सांसद गोमती साय को आदिवासी समुदाय से दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।