Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में आज होगी बीजेपी विधायकों की बैठक, पार्टी कार्यालय में भाजपा के पर्यवेक्षक मौजूद; आज खत्म होगा सीएम पर सस्पेंस!

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 11:55 AM (IST)

    Chhattisgarh New CM Name छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। बीजेपी के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी बैठक में शामिल होंगे। आज रायपुर में दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम के नाम पर लगेगी मुहर (फोटो-ANI)

    एएनआई, रायपुर। Chhattisgarh New CM Name: छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव रायपुर में भाजपा कार्यालय में मौजूद हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी बैठक में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज रायपुर में दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने जा रही इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा।

    BJP पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बैठक पर बोले

    छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे पर बीजेपी पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है, "विधायक दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा...।"

    आज ही विधायकों के नेता का ऐलान हो जाएगा

    छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे पर बीजेपी नेता नारायण चंदेल ने कहा, 'दोपहर 12 बजे से बीजेपी विधायकों की बैठक होगी, हमारे पर्यवेक्षक यहां पहुंच गए हैं...विधायकों की राय सुनी जाएगी। उसके बाद आलाकमान फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि लगता है आज ही विधायकों के नेता का ऐलान हो जाएगा''

    भाजपा नेता मंडाविया पहुंचें रायपुर 

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता डॉ. मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचें हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रायपुर में होगी। इस बैठक में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस खत्म होने की संभावना है।

    बैठक में यह सभी लोग होंगे शामिल 

    भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, “भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। पार्टी के तीन पर्यवेक्षक - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।

    बीजेपी को 54 सीटों पर मिली जीत 

    छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा को लेकर हुए पिछले महीने 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव कराए गए हैं। हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 90 में से 54 सीटें और कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही।

    सीएम पद के लिए यह सभी दावेदार 

    ऐसी अटकलें हैं कि अगर भाजपा ने पार्टी के दिग्गज नेता रमन सिंह को नहीं चुना, जो 2003 से 2018 तक तीन बार सीएम रहे, तो वह किसी ओबीसी या आदिवासी मुख्यमंत्री को चुन सकती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव, विधायक चुने जाने के बाद केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रेणुका सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी और विधानसभा चुनाव जीतने वाली सांसद गोमती साय को आदिवासी समुदाय से दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें- CG New CM: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज लग सकती है मुहर, BJP की हाई लेवल मीटिंग में होगा फैसला

    यह भी पढ़ें- Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में BJP विधायक दल की बैठक आज, पटना दौरे पर CM नीतीश से मिलेंगे अमित शाह