Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में हुई कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, नवविवाहित जोड़े समेत 5 की मौत
Chhattisgarh Accident News छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में एक नवविवाहित जोड़े और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

पीटीआई, जांजगीर। Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को एक कार की ट्रक से टक्कर हो जाने से एक नवविवाहित जोड़े और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकरिया झूलन गांव के पास तड़के हुई, जब पीड़ित शिवरीनारायण शहर में जोड़े की शादी के बाद लौट रहे थे।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम बलौदा निवासी शुभम सोनी की शादी शनिवार की रात शिवरीनारायण की एक महिला से हुई।
विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकराई कार
अधिकारी ने कहा कि जब दूल्हा, दुल्हन और परिवार के तीन अन्य सदस्य कार में बलौदा लौट रहे थे, तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। दुल्हन समेत कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दूल्हे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों में दूल्हे के पिता ओमप्रकाश सोनी भी शामिल हैं, जो कार चला रहे थे।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।