Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में हुई कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, नवविवाहित जोड़े समेत 5 की मौत

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 01:27 PM (IST)

    Chhattisgarh Accident News छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में एक नवविवाहित जोड़े और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हुआ बड़ा हादसा (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, जांजगीर। Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को एक कार की ट्रक से टक्कर हो जाने से एक नवविवाहित जोड़े और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकरिया झूलन गांव के पास तड़के हुई, जब पीड़ित शिवरीनारायण शहर में जोड़े की शादी के बाद लौट रहे थे।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम बलौदा निवासी शुभम सोनी की शादी शनिवार की रात शिवरीनारायण की एक महिला से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकराई कार  

    अधिकारी ने कहा कि जब दूल्हा, दुल्हन और परिवार के तीन अन्य सदस्य कार में बलौदा लौट रहे थे, तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। दुल्हन समेत कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दूल्हे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों में दूल्हे के पिता ओमप्रकाश सोनी भी शामिल हैं, जो कार चला रहे थे।

    शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

    सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया।

    यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज होगी बीजेपी विधायकों की बैठक, पार्टी कार्यालय में भाजपा के पर्यवेक्षक मौजूद; आज खत्म होगा सीएम पर सस्पेंस!

    यह भी पढ़ें- CG New Cabinet: मुख्यमंत्री के दावेदारों समेत 13 नेता बनेंगे मंत्री! इन दिग्गजों को मिलेगी यह जिम्मेदारी, देखिए नाम