Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh News: नक्सलियों से सांठगांठ तो दर्ज होगा केस, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- कार्रवाई होगी

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 01:11 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों से सांठगांठ करने वालों के खिलाफ एक्शन होगा। कोई नक्सली नहीं बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में झुक कर प्रणाम करना आतंकवादी बनने से बचा लेता है। गृहमंत्री ने नशा तस्करों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जेलों में नए बैरक बनाने का एलान भी किया।

    Hero Image
    Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा।

    नईदुनिया न्यूज, पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चिंता न करें। किन-किन लोगों की नक्सलियों से सांठगांठ है, एफआईआर में दर्ज होगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जितने लोग मुठभेड़ में मारे गए, उससे कहीं ज्यादा लोगों को नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर मार दिया है। लोग नक्सली नहीं बनना चाहते। नक्सलियों की ओर नहीं जाना चाहते पर बाहर के नक्सली आकर नेता बन रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखा पत्र, सामने रखीं तीन प्रमुख मांगें; आज भी जारी रहेगी हड़ताल

    अमरकंटक पहुंचे डिप्टी सीएम

    उप मुख्यमंत्री सोमवार को ज्वालेश्वर महादेव और मध्य प्रदेश के अमरकंटक पहुंचे थे। वे जैन मंदिर, नर्मदा मंदिर, ज्वालेश्वर महादेव मंदिर सहित मृत्युंजय आश्रम में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में झुक कर प्रणाम करना आतंकवादी बनने से बचा लेता है। अगर दुनिया ठीक करना है तो सबसे पहले बच्चों को चरण छूकर प्रणाम करना सीखा दें।

    गांजा तस्करी पर होगी कार्रवाई

    उप मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि प्रदेश में विभिन्न माध्यमों से गांजा की तस्करी हो रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों समेत प्रदेशभर में जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी। सीमा क्षेत्र सील किए जाएंगे। नशे के कारोबारियों को चेताया कि उन्होंने कहा कि ये सब कारोबार छोड़ दें और भूल जाएं। वरना कठोर कार्रवाई होगी।

    कैदी अधिक, नए बैरक बनेंगे

    उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों मे क्षमता से ज्यादा कैदी है। जहां हमारी क्षमता केवल 14 हजार कैदियों की है पर 18 हजार कैदी इस समय जेलों में बंद है। इसलिए नई बैरकों का निर्माण किया जा रहा है। गृह मंत्री के दौरे के दौरान भाजपा नेताओं के साथ ही कलेक्टर लीना मंडावी, एसपी भावना गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    कावंड़ियों के साथ पैदल चले

    उपमुख्यमंत्री ने अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्वयं कांवड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया। अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक की 150 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसमें भी वे शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: 'मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो', बंगाल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में बोलीं CM ममता

    comedy show banner
    comedy show banner