Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 31 नक्सली; 2 जवान भी शहीद

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 03:30 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इसमें 31 नक्सलियों की मौत हो गई है मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। साथ ही दो जवान भी शहीद हुए हैं। नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की यह मुठभेड़ नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में हुई।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इसमें 31 नक्सलियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। बीजापुर के फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुबह से मुठभेड़ जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं।

    सुबह से जारी है मुठभेड़

    डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, सी-60 के जवानों के साथ सुबह 8 बजे से मुठभेड़ जारी होने की पुष्टि हुई है। इस मुठभेड़ में करीब 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

    संयुक्त सुरक्षा बल को किया गया था रवाना 

    • नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी पर संयुक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था।
    • नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ जारी है।
    • एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि सुबह से मुठभेड़ चल रही है।
    • कई नक्सलियों के मारे की संभावना जताई गई है। घटना स्थल पर नक्सलियों के शव देखे गए हैं।

    इनकी संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी पार्टी के लौटने पर बताई जाएगी। क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान जारी है।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के एक्शन से बौखलाए नक्सली, अब दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट