Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के एक्शन से बौखलाए नक्सली, अब दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 03:18 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरु से एक हत्या का मामला सामने आया है। बुड़गीचेरु के दो निर्दोष ग्रामीणों की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। इस संबंध में पुलिस ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि बुड़गीचेरु के राजू कारम और मुन्ना माडवी को नक्सलियों ने घर से अगवा कर लिया है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की ग्रामीणों की हत्या (फोटो-जागरण)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरु से एक हत्या का मामला सामने आया है। बुड़गीचेरु के दो निर्दोष ग्रामीणों की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। इस संबंध में पुलिस ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि बुड़गीचेरु के राजू कारम और मुन्ना माडवी को नक्सलियों ने घर से अगवा कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जंगल में ले जाकर उनकी हत्या कर दी। स्वजन ने इसकी जानकारी तर्रेम थाना में दी है। सूत्रों ने बताया कि थाना से पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

    10 से ज्यादा कैंप किए स्थापित

    बुड़गीचेरु गांव बस्तर में सबसे ताकतवर नक्सल संगठन दक्षिण बस्तर डिवीजन के प्रभाव क्षेत्र में आता है। यहां नक्सलियों के देश की इकलौती बटालियन की भी सक्रियता है। पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में सुरक्षा बल ने 10 से अधिक नए कैंप स्थापित कर नक्सलियों को बैकफुट पर धकेला है।

    इसके अलावा यहां लगातार अभियान कर पिछले एक महीने में लगभग 30 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसी बात की बौखलाहट में नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं, ताकि अपना वर्चस्व बनाए रख सके।

    जवानों के पिकअप वाहन को विस्फोटक से उड़ा गया

    इससे पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था। यहां के अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के पिकअप वाहन को दोपहर को नक्सलियों ने विस्फाेटक से उड़ा दिया।

    हमले में चालक समेत 9 जवानों के बलिदान की खबर है। मौके पर सुरक्षाबलों की एक टीम भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सड़क पर आईईडी लगा रखी थी। पिकअप के ऊपर गुजरते ही तेज धमाका हुआ।

    यह भी पढ़ें: CG Naxal Attack: बीजापुर में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान बलिदान