Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर बनाई रील... छत्तीसगढ़ में एनएच पर एनएच पर काली गाड़ियों संग किया स्टंट, लगा जाम; वीडियो वायरल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:09 AM (IST)

    बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे एनएच-130 अब रफ्तार के शौकीनों और इंटरनेट मीडिया रील स्टार्स का नया स्टूडियो बन चुका है। चमचमाती गाड़ियों में सवार रईसजादे हाईवे को अपना शूटिंग स्पाट समझ बैठे हैं। साथ ही सड़क पर रेस लगाकर आमजन की जान जोखिम में डाल रहे हैं वहीं पूरी हेकड़ी से इसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित भी कर रहे हैं।

    Hero Image
    एनएच पर काली गाड़ियों संग किया स्टंट, लगा जाम

     जेएनएन, बिलासपुर। बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे एनएच-130 अब रफ्तार के शौकीनों और इंटरनेट मीडिया रील स्टार्स का नया स्टूडियो बन चुका है। चमचमाती गाड़ियों में सवार रईसजादे हाईवे को अपना शूटिंग स्पाट समझ बैठे हैं।

    सड़क पर रेस लगाकर आमजन की जान जोखिम में डाल रहे हैं, वहीं पूरी हेकड़ी से इसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित भी कर रहे हैं। सवाल ये कि क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है। प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर रईसजादे अपने वाहनों में स्टंट करते नजर आए

    फिल्मों में सुना जाता है 'सरकार तो सारी अपनी है...' कुछ इसी अंदाज़ में बिलासपुर-रतनपुर हाईवे पर रईसजादे अपने बेशकीमती वाहनों में स्टंट करते नजर आए। इनमें से एक युवक वेदांत शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम आइडी से बाकायदा यह रील पोस्ट की। इसमें पिता विनय शर्मा का भी जिक्र किया। इसमें वे और उनके साथी गाड़ियों की रेस, स्टंट और वीडियो शूट करते दिखे।

    ट्रैफिक कानूनों की धज्जियां उड़ाई गईं

    रील वायरल हुई तो लोगों ने ट्रैफिक कानूनों की धज्जियों पर गुस्सा जताया। मगर जैसे ही मामला गर्माया। युवक ने अपनी इंटरनेट मीडिया आइडी ही बंद कर दी। लोगों का कहना है कि ये वही युवा हैं, जो कल शहर की सड़कों पर आतंक बन जाएंगे। सवाल ये भी है कि कुछ समय पहले जब एक डीएसपी की पत्नी ने सरकारी गाड़ी पर चढ़कर बर्थडे मनाया था, तो उस पर कार्रवाई हुई, जुर्माना लगा।

    फिर इन हाईवे हूलिगन्स पर अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं। क्या पुलिस केवल रसूख देखकर कानून लागू करती है। बिलासपुर पुलिस की खामोशी यह दिखा रही है कि या तो उन्हें यह सब दिखाई नहीं दे रहा या फिर देखने के बावजूद आंखें मूंद ली गई हैं। ट्रैफिक और ला एंड आर्डर के इस खुले मजाक पर अब जनता का भरोसा डगमगा रहा है। अब देखना है कि पुलिस इसे कब गंभीरता से लेती है।

    नया ट्रेंड, गाड़ी खरीदो, कानून तोड़ो

    इंटरनेट मीडिया पर गाड़ी की डिलीवरी लेते ही कुछ युवाओं का अगला कदम बन गया है। सड़क पर स्टंट करना। सुरक्षा, नियम और दूसरों की जान का कोई ख्याल नहीं। हाईवे पर रील बनाकर वाहवाही लूटने वालों पर कार्रवाई कब होगी, ये बड़ा सवाल है।

    comedy show banner
    comedy show banner