Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: काला जादू का जानलेवा खेल, आरोपी ने अपने ही गुरु की कर दी हत्या; मानव बलि के आरोप में गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 01:51 PM (IST)

    Chhattisgarh News छत्तीसगढ के धमतरी जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को अपने गुरु की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति जिससे जादू टोना सीखा था उसका ही खून पीना चाहता था इसलिए उसने अपने ही गुरु की हत्या कर डाली।

    Hero Image
    काला जादू का जानलेवा खेल (प्रतीकात्मक फोटो)

    धमतरी, एजेंसी। छत्तीसगढ के धमतरी जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को अपने गुरु की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    काला जादू, जिसका उपयोग बुरे उद्देश्यों के लिए किया जाता है, राज्य में छत्तीसगढ़ टोनाही प्रथा निवारण अधिनियम, 2005 के तहत एक दंडनीय अपराध है ('टोनाही' डायन के लिए एक और शब्द है)।

    अधिकारी ने कहा कि रौनक सिंह छाबड़ा उर्फ मान्या चावला को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया था, जिस दिन मगरलोड पुलिस थाने की सीमा के तहत आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला था।

    उन्होंने कहा कि चावला को आखिरी बार पीड़ित बसंत साहू (50) के साथ देखा गया था। चावला ने पुलिस को बताया कि वह साहू से काला जादू सीख रहा था और खुद जादू टोना करने के लिए बेताब था।

    अधिकारी ने कहा- चावला का मानना था कि काले जादू की शक्ति पाने के लिए उसे मानव रक्त का उपभोग करने की आवश्यकता थी। उसने कहा कि उसने साहू पर हमला किया जबकि साहू काला जादू करता था और उसका खून पीता था। उसने फिर अपने गुरु के शरीर को आग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: मातम में बदल गई शादी की खुशियां, बारातियों से भरा वाहन ट्रैक्टर से टकराया, 1 की मौत कई घायल