Chhattisgarh: मातम में बदल गई शादी की खुशियां, बारातियों से भरा वाहन ट्रैक्टर से टकराया, 1 की मौत कई घायल

बिलासपुर के जांजगीर-चांपा जिले के भैंसों गांव से जोंधरा में शादी के लिए बारात का आगमन हुआ था।। शादी पूरी होने के बाद बाराती जिस वाहन में सवार थे वह खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया था। हादसे में कई घायल हो गए तो वहीं एक की मौत भी हो गई।