Chhattisgarh: छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए किया मजबूर, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों के खिलाफ मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ की एक केंद्रीय यूनिवर्सिटी के छात्रों को जबरन नमाज पढ़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का है। यहां एनएसएस कैंप में गए छात्रों को एकत्र कर नमाज पढ़वाई गई। मामले में एक छात्रनेता का भी नाम सामने आ रहा है।

जेएनएन, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस कैंप में नमाज पढ़वाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को सात प्रोफेसर और एक छात्र प्रतिनिधि के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सभी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और मतांतरण कानून के तहत केस दर्ज हुआ है। विश्वविद्यालय की ओर से 26 मार्च से एक अप्रैल तक ग्राम शिवतराई, कोटा में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया था।
आरोप है कि 31 मार्च की सुबह कैंप में मौजूद शिक्षकों और छात्र प्रतिनिधि ने शिविरार्थियों को एकत्र कर नमाज पढ़वाई। 15 अप्रैल को कुछ छात्रों ने स्थानीय कोनी थाने में नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।