Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुटखा थूकने के लिए खोला चलती कार का दरवाजा, 100 की स्पीड में 6 बार पलटी इनोवा; शख्स की मौत

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 10:11 AM (IST)

    बिलासपुर में गुरुनानक ढाबा के पास कार चला रहे व्यवसायी ने चलती कार का दरवाजा खोलकर गुटखा थूका। इसी दौरान 100 की स्पीड से दौड़ रही इनोवा कार अनियंत्रित ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    100 की स्पीड में 6 बार पलटी इनोवा (file photo)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बेहद लापरवाही का मामला सामने आया है। बिलासपुर में गुरुनानक ढाबा के पास कार चला रहे व्यवसायी ने चलती कार का दरवाजा खोलकर गुटखा थूका। इसी दौरान 100 की स्पीड से दौड़ रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर करीब छह बार पलटी।

    हादसे में कार सवार व्यवसायी और ड्राइवर सड़क पर जा गिरे। हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हैं।

    कार पलटने से बाहर गिरा युवक

    बताया जा रहा है जैसी कार पलटी तभी उसमें पीछा बैठा युवा कारोबारी बाहर गिर गया, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    कौन थे ये तीन लोग, कहां जा रहे थे?

    पुलिस ने बताया कि मृतक, 31 साल का जैकी गेही बिलासपुर के बाहरी इलाके चकरभाठा का कपड़ा व्यापारी था। रायपुर से 100 किलोमीटर दूर रविवार को देर रात पार्टी में गया था और अपने एक दोस्त आकाश चंदानी को करीब 1.30 बजे उसे लेने के लिए बुलाया था।

    आकाश एक अन्य दोस्त पंकज छाबड़ा के साथ इनोवा में पहुंचा। आकाश गाड़ी चला रहा था, पंकज आगे की यात्री सीट पर बैठा था और जैकी पीछे की सीट पर था। बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर, आकाश ने गुटखा थूकने के लिए गाड़ी चलाते हुए अचानक दरवाजा खोला। उसने तुरंत वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जो डिवाइडर से टकराई और कई बार पलटी।

    सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच

    इस हादसे में जैकी गेही की मौत हो गई। उनके साथियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।