Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में 20 हथियारबंद माओवादी गिरफ्तार, इनमें कई बड़े नाम भी शामिल; भारी मात्रा में हथियार बरामद

    Updated: Sun, 18 May 2025 07:19 AM (IST)

    छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों के अभियान के बाद भागे 20 हथियारबंद माओवादियों को तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को मुलुगु जिले से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादियों में पीएलजीए बटालियन-1 के डिप्टी कमांडर कुंजाम लक्खा और पांच एरिया कमेटी सदस्य मरीगला सुमती मड़कम कोसी पोडि़यम जोगी माड़वी सीमा मुचाकी रंजू सहित 14 पार्टी सदस्य शामिल हैं।

    Hero Image
    तेलंगाना में 20 हथियारबंद माओवादी गिरफ्तार, इनमें कई बड़े नाम भी शामिल (फोटो- एक्स)

    जेएनएन, सुकमा। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों के अभियान के बाद भागे 20 हथियारबंद माओवादियों को तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को मुलुगु जिले से गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन इंसास राइफल, चार एसएलआर, एक 303 राइफल समेत 28 हथियार, दो ग्रेनेड, 58 हजार रुपये नकद और अन्य सामान बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार माओवादियों में ये नाम शामिल

    गिरफ्तार माओवादियों में पीएलजीए बटालियन-1 के डिप्टी कमांडर कुंजाम लक्खा और पांच एरिया कमेटी सदस्य मरीगला सुमती, मड़कम कोसी, पोडि़यम जोगी, माड़वी सीमा, मुचाकी रंजू सहित 14 पार्टी सदस्य शामिल हैं।

    तेलंगाना पुलिस के अनुसार कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चले अभियान के बाद तलाशी अभियान जारी था। इस दौरान शुक्रवार और शनिवार सुबह वेंकटपुरम थाना क्षेत्र के पालेम परियोजना से छह और वाजेडु व कन्नाईगुड़ेम थाना क्षेत्र से सात-सात माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।

    माओवादी मुठभेड़ में  सुरक्षा बलों के जवान हुए बलिदान

    पुलिस ने बताया कि पकड़े गए माओवादी बुर्कापाल (2017), किस्टाराम (2018), मिनपा (2020) और टेकलगुड़ेम (2022) जैसे कई बड़े हमलों में शामिल थे। इन वारदातों में सुरक्षा बलों के जवान बलिदान हुए थे।

    बता दें कि कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 21 दिन चले अभियान में 31 माओवादी मारे गए थे और 35 हथियार व विस्फोटक बरामद हुए थे। 450 आइईडी बरामद कर पहाड़ी से 818 बीजीएल, 12 हजार किलो राशन समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए।

    पलामू में पुलिस और माओवादियों में मुठभेड़

    झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और प्रतिबंधित माओवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने की आशंका है।

    पुलिस ने एके-47 राइफल की मैगजीन, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि 10 लाख का इनामी कमांडर शशिकांत अपने दस्ते के साथ मनातू क्षेत्र में सक्रिय है।

    माओवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे

    इस सूचना के आधार पर एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान शुरू किया गया। जब पुलिस टीम होटवार जंगल पहुंची, तो माओवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में माओवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

    यह भी पढ़ें- तेलंगाना में हिड़मा की बटालियन के तीन माओवादी ढेर, कुख्यात माओवादी हिड़मा को घेरा