Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: नाबालिग ने की आत्महत्या, बायफ्रेंड पर लगाया इज्जत बर्बाद करने का आरोप

    छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने बीते 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने अपने बायफ्रेंड पर अपनी इज्जत बर्बाद करने का आरोप लगाया है। साथ ही अपने बायफ्रेंड के दोस्तों को भी अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 20 Feb 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    नाबालिग किशोरी ने बीते 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने बीते 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने अपने बायफ्रेंड पर अपनी इज्जत बर्बाद करने का आरोप लगाया है। साथ ही अपने बायफ्रेंड के दोस्तों को भी अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। अंत में उसने अपने मोबाइल पैटर्न लॉक का सिंबाल भी बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी कार्रवाई की मांग

    घटना के बाद मृतका के स्वजनों के साथ मोहल्ले वालों ने स्मृति नगर चौकी के सामने प्रदर्शन कर आरोपित की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित बायफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी कर उसे हिरासत में ले लिया है।

    जानकारी के अनुसार स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग ने 18 फरवरी को अपने घर पर फांसी लगा ली थी। नाबालिग के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने उसके बायफ्रेंड आदी बारले और उसके दोस्तों के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है।

    मोहल्ले में रहने वाले लड़के से चल रहा था प्रेम प्रसंग

    किशोरी का उसके ही मोहल्ले में रहने वाले आदी बारले से बीते जून से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन और वाट्सअप पर बातें भी होती थी। किशोरी के वाट्सएप चैट और सुसाइड नोट से यह स्पष्ट हो रहा है कि आरोपित आदी बारले ने उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे। किशोरी और आरोपित आदी बारले 16 फरवरी की शाम को आखिरी बार मिले थे। उसी दौरान किशोरी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।

    इज्जत बर्बाद करने का शब्द इस ओर कर रही इशारा

    सुसाइड नोट और वाट्सएप चैट से ये तो स्पष्ट हो चुका है कि किशोरी के बायफ्रेंड ने उससे दुष्कर्म किया था। लेकिन, उसके दोस्तों की भूमिका स्पष्ट नहीं है। सुसाइड नोट और मृतका के मोबाइल से मिले वाट्सएप चैट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि उसके बायफ्रेंड ने एक योजना के तहत अपने दोस्तों को उस समय इशारा देकर बुलाया, जिस समय वो उसके साथ निजी पल बिता रहा था।

    किशोरी आपत्तिजनक स्थिति में थी और उसी समय आदी के दोस्तों ने देख लिया था। चैट में किशोरी ने ये भी लिखा है कि उसके दोस्तों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। जिससे वो उसे ब्लैकमेल करने वाले थे। जिसके चलते उसने अपनी चैट में बार बार इज्जत बर्बाद करने की बात लिखी थी।

    सुसाइड नोट में लिखी है ये बातें

    सुसाइड नोट में लिखा है “मैंने जो किया मानती हूं गलती मेरी है, लेकिन आदी और मेरी मर्जी से हुआ सब, और उसके अलावा आज तक कभी सारी चीज मैंने किसी के साथ नहीं की। ये कोई पहली बार नहीं था। उसके घर मैं आती जाती थी। तब से ये सब है। दो जून 2024 से सब चला आ रहा है। कभी जबरदस्ती तो कभी मेरी मर्जी से मैंने। लेकिन ये सब से दूर हो के बोली थी कि आदी मैं साल के आखिरी में शादी करने वाली हूं, मैं कुछ नहीं करूंगी, मैसेज किया जिस दिन शबे मिराजा था कि तू मान मेरी बात, साथ चल और मेरे से पैसे लेता था अपनी जरूरत के लिए। लास्ट टाइम उसने बोला कि चल तो मैं गई, वहां भी दो बार मेरे फोन में सारी चीज है, एस शार्ट में देख लो..। अंत में मोबाइल के पैटर्न लाक का सिंबाल हुआ है।

    यह भी पढ़ें- 'मानती हूं मेरी गलती भी है, लेकिन उसने...', गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ब्वॉयफ्रेंड पर कई खुलासे