Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ED Raid In Bhilai: रायगढ़ में कारोबारी के ड्राइवर के घर ईडी का छापा, बोरे में भरे मिले नोट!

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 11:32 PM (IST)

    ईडी के अफसर गुरुवार शाम करीब छह बजे ड्राइवर के घर पहुंचे। हाउसिंग बोर्ड जामुल के रहने वाले आसिम दास ने बताया कि उसके घर ईडी ने दबिश दी। हालांकि उसने यह नही बताया कि वह किस कारोबारी के घर काम करता है। बता दें कि तीन गाड़ियों से ईडी के अधिकारी ड्राइवर के घर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

    Hero Image
    रायगढ़ में कारोबारी के ड्राइवर के घर ईडी का छापा।

    जेएनएन, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रायगढ़ में एक कारोबारी के यहां पर काम करने वाले ड्राइवर के घर ईडी ने दबिश दी। ईडी के अफसर गुरुवार शाम करीब छह बजे ड्राइवर के घर पहुंचे। हाउसिंग बोर्ड जामुल के रहने वाले आसिम दास ने बताया कि उसके घर ईडी ने दबिश दी। हालांकि उसने यह नही बताया कि वह किस कारोबारी के घर काम करता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोरे में मिले नोट

    बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे कुछ युवक बोरे में कुछ लेकर उसके घर पर आए थे और बोरे को वहीं छोड़कर चले गए। अब चर्चा है कि उस बोरे में भारी मात्रा में नोट भरे थे। इसके अलावा इसमें जरूरी दस्तावेजों के होने की भी आशंका जताई जा रही है।

    जांच में जुटे ईडी के अधिकारी 

    बता दें कि तीन गाड़ियों से ईडी के अधिकारी ड्राइवर के घर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि इसे फिर महादेव बुक सट्टा के हवाला से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी इसकी स्पष्ट पुष्टी नहीं हो सकी है। ईडी के अधिकारी के साथ मौके पर अर्धसैनिक बलों के जवान भी पहुंचे। 

    यह भी पढ़ेंः Thrilling के हैं शौकीन, 28 किमी का ये ट्रेक देगा बेहतरीन अनुभव; पार्वती घाटी के कलगा गांव से होता है शुरू