Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, निवेशकों को भविष्य में बढ़ोतरी की उम्मीद

    फेडरल रिजर्व ने नए आर्थिक अनुमानों में संकेत दिया है कि इस वर्ष के अंत में ब्याज दरों में आधा प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। फेड के अधिकारियों ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को दोगुना करते हुए एक प्रतिशत रहने की बात कही है।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 15 Jun 2023 12:11 AM (IST)
    Hero Image
    ब्याज दरों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नहीं किया कोई बदलाव।(फोटो सोर्स: एपी)

    वॉशिंगटन, एपी। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया। लगातार 10 बार वृद्धि के बाद फेडरल रिजर्व ने यह फैसला किया है।

    इस समय फेडरल रिजर्व की प्रमुख नीतिगत दर 5-5.25 प्रतिशत के बीच बनी हुई हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उम्मीद से अधिक मजबूती रहने और महंगाई में धीमी गिरावट को देखते हुए ब्याज दरों को स्थिर रखा है।

    वर्ष के अंत तक हो सकती है ब्याज दरों में बढ़ोतरी 

    फेडरल रिजर्व ने नए आर्थिक अनुमानों में संकेत दिया है कि इस वर्ष के अंत में ब्याज दरों में आधा प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। फेड के अधिकारियों ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को दोगुना करते हुए एक प्रतिशत रहने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारी दर बढ़कर 4.1 प्रतिशत तक जाएगी: फेडरल अधिकारी 

    इससे पहले मार्च में विकास दर 0.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। फेडरल अधिकारियों का मानना अब बेरोजगारी दर बढ़कर 4.1 प्रतिशत तक जाएगी। मार्च में इसके 4.5 प्रतिशत तक जाने का अनुमान था। मई में अमेरिका में बेरोजगारी दर 3.7 प्रतिशत रही है।

    कई महीनों के बाद फेडरल रिजर्व ने नहीं किए कोई बदलाव 

    ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था में कीमतों का दबाव भले ही कम हुआ, लेकिन महंगाई अब भी लक्ष्य से काफी ज्यादा है। बता दें कि पिछले 15 महीनों में पहली बार फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए। अमेरिका में अब बेंचमार्क ब्याज दर 5.1 फीसदी है।

    फेडरल रिजर्व का मानना है कि इंटररेस्ट रेट बढ़ाने से महंगाई पर कुछ हद तक काबू पाने में कामयाबी मिली है। हालांकि, निवेशकों को उम्मीद है कि भविष्य में ब्याज दरों में बदलाव हो सकते हैं।