Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Industries के शीर्ष नेतृत्व में हुआ बदलाव, वेंकटचारी बने कंपनी के नए सीएफओ

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 01:42 PM (IST)

    Reliance Industries News रिलायंस इंडस्ट्रीज ने श्रीकांत वेंकटचारी को कंपनी का नया सीएफओ नियुक्त किया है। वे कंपनी के साथ पिछले 14 सालों से जुड़े हुए हैं। मौजूदा समय में आलोक अग्रवाल के साथ ज्वॉइट सीएफओ हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Reliance names V Srikanth as new CFO Alok Agarwal

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) ने श्रीकांत वेंकटचारी (Srikanth Venkatachari) को कंपनी का चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (Chief Financial Officer- CFO) नियुक्त किया है। वे एक जून से कंपनी में सीएफओ का पद संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत वेंकटचारी एक जून से रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएफओ की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे आलोक अग्रवाल की जगह लेंगे, जो कि 2005 से कंपनी के सीएफओ हैं। अग्रवाल को प्रमोट कर कंपनी के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी का सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया गया है।

    14 साल से रिलायंस से जुड़े

    मौजूदा समय में 57 वर्षीय वेंकटचारी रिलायंस में अग्रवाल के साथ पिछले कुछ समय से ज्वॉइट सीएफओ की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वे करीब 14 साल पहले कंपनी के साथ जुड़े थे।

    वहीं, रिलायंस के सीएफओ से मुकेश अंबानी के सीनियर एडवाइजर बने 65 वर्षीय अग्रवाल करीब 30 वर्षों से कंपनी के साथ जुड़े हुए थे। उन्हें 2005 में कंपनी का सीएफओ बनाया गया था। कंपनी के बोर्ड की ओर से आलोक अग्रवाल के योगदान की सराहना की गई है।

    श्रीकांत वेंकटचारी का करियर

    रिलायंस के साथ जुड़ने से पहले वेंकटचारी ने करीब दो दशकों तक सिटी ग्रुप (Citi Group) के साथ काम किया है। जहां वे फॉरेक्स (Forex) ट्रेडिंग के प्रमुख थे। इसके बाद उन्हें मार्केट ऑपरेशंस का प्रमुख बना दिया गया था।

    रिलायंस की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि वेंकटचारी ने ये साबित किया है कि वे अग्रवाल की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। उनमें कंपनी के विकास में नए अध्याय जोड़ने की क्षमता है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)