Nokia ने 60 साल बाद बदला अपना लोगो, सीईओ बोले- अब मोबाइल कारोबार कंपनी की पहचान नहींं, इन क्षेत्रों पर फोकस

Nokia की ओर से अपने 60 साल पुराने लोगो को बदल दिया गया है। कंपनी के सीईओ पेक्का लुंडमार्क का कहना है कि यह कंपनी के मोबाइल से जुड़ाव को दिखाता था लेकिन अब कंपनी का कारोबार बदल गया (फोटो - रॉयटर्स)