सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nexus Select Trust : मार्केट में लिस्ट हुआ कंपनी का शेयर, निवेशकों को मिला 3 प्रतिशत का लिस्टिंग प्रीमियम

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 19 May 2023 01:49 PM (IST)

    नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ आखिरकार स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया। लिस्ट होते ही BSE पर शेयर 104 रुपये के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Nexus Select Trust IPO listing date today, IPO was subscribed more than 5 times

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश का पहला खुदरा-केंद्रित आरईआईटी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ आज  बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन (एसपीओएस) में अच्छे प्रीमियम पर लिस्ट हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसई पर, नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट शेयर की कीमत 102.27 रुपये के स्तर पर खुली और जल्द 104.90 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं एनएसई पर, कंपनी के शेयर 103 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर शुरू हुए और भाग्यशाली आवंटियों को 3 प्रतिशत लिस्टिंग प्रीमियम भी दिया।

    5 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

    नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के आईपीओ को 5.74 गुना सब्सक्रीपशन मिला है। आईपीओ में नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने अपने हिस्से में से 6.6 प्रतिशत सब्सक्राइब किया था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 5.06 प्रतिशत सब्सक्राइब किया था।

    आईपीओ से मिली इतनी रकम

    एनएसई के मुताबिक आईपीओ से कंपनी ने 3200 करोड़ रुपये प्राप्त किए। आईपीओ के ऑफर के तहत 1,400 करोड़ रुपये तक की यूनिट्स फ्रेश इश्यू थी और 1,800 करोड़ रुपये तक की यूनिट्स ऑफर फॉर सेल (OFS) थी। कंपनी ने आईपीओ के लिए 95 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का प्राइस बैंड तय किया था।

    एंकर सब्सक्रीप्शन से मिले इतने रुपये

    कंपनी को अपने एंकर हिस्से से 1,440 करोड़ रुपये तक का सब्सक्रीप्शन मिला। एंकर निवेशकों में एचडीएफसी एमएफ, आईआईएफएल एएमसी आईसीआईसीआई प्रू एमएफ, एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ और स्टार हेल्थ शामिल थे। अन्य एंकर निवेशकों में प्रूसिक, मॉर्गन स्टेनली और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प शामिल थे।

    कंपनी प्रोफाइल

    नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट देश का पहला खुदरा-केंद्रित आरईआईटी है। आरईआईटी का पूरा नाम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Real Estate Investment Trust) है। कंपनी के पास 14 शहरों में फैले 17 मॉल और 9.2 मिलियन वर्ग फुट हैं। यहां तीन कार्यालय और दो होटल भी हैं।

    31 दिसंबर, 2022 तक, कंपनी का मार्केट वैल्यू 21,146.6 करोड़ रुपये था। नौ महीने से 31 दिसंबर, 2022 तक, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने 1,463 करोड़ रुपये के राजस्व पर 257 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें