Move to Jagran APP

Maruti Suzuki के लिए गोल्डन रही दिसंबर तिमाही, रिकॉर्ड बिक्री के साथ मुनाफा हुआ दोगुना, शेयर में आया उछाल

Maruti Suzuki Q3 Results मारुती सुजुकी ने दिसंबर तिमाही के नतीजो जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा दोगुना बढ़कर 2351.3 करोड़ रुपये हो गया है। नतीजों के बाद मारुती सुजुकी के शेयर में भी उछाल देखा जा रहा है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Tue, 24 Jan 2023 03:03 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2023 03:03 PM (IST)
Maruti Suzuki के लिए गोल्डन रही दिसंबर तिमाही, रिकॉर्ड बिक्री के साथ मुनाफा हुआ दोगुना, शेयर में आया उछाल
Maruti Suzuki December Quarter results Share up profit double

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मरुती सुजुकी इंडिया की ओर से दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए गए हैं। कंपनी के मुनाफे में तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और यह 2,351.3 करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी गई है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल समान अवधि के दौरान 1,011.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

loksabha election banner

कंपनी के मुनाफे में बढ़त के पीछे का कारण तिमाही के दौरान बिक्री में उछाल और लागत में कमी आना है। इसके साथ कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुआ है।

कंपनी की बिक्री बढ़ी

तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री बढ़कर 27,849.20 करोड़ रुपये हो गई है, जोकि वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 22,187.60 रुपये करोड़ रुपये था।

इसके साथ कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 4,65,911 गाड़ियों की बिक्री की है, जिसमें से 4,03,929 गाड़ियां घरेलू बाजार में, जबकि 61,982 गाड़ियां विदेशी बाजारों में बेची गई हैं।

कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना

चालू वित्त वर्ष में 31 दिसंबर, 2022 तक समाप्त हुए नौ महीनों के दौरान कंपनी को 5,425.60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान समान अवधि के दौरान कंपनी को 1,927.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की बिक्री भी बढ़कर 58,282.10 करोड़ से बढ़कर 81,679 करोड़ रुपये की हो गई है।

नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है और खबर लिखे जाने तक शेयर 2.57 प्रतिशत उछलकर 8,639.7 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

ये भी पढ़ें-

दिसंबर तिमाही में Canara Bank का दमदार प्रदर्शन, मुनाफा 92 प्रतिशत बढ़ा, NPA में आई बड़ी गिरावट

Tax Saving FD: टैक्स बचाना है तो इन बैंकों की एफडी में लगाएं पैसा, सेविंग के साथ मिलेगा तगड़ा मुनाफा

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.