Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर तिमाही में Canara Bank का दमदार प्रदर्शन, मुनाफा 92 प्रतिशत बढ़ा, NPA में आई बड़ी गिरावट

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 01:47 PM (IST)

    Canara Bank Q3 Results केनरा बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के मुनाफे में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ NPA भी गिरकर दो प्रतिशत के नीचे आ गया है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Canara Bank Q3 Results profit jumps 92 percent

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Canara Bank Q3 Results देश के बड़े सरकारी बैंकों में से केनरा बैंक की ओर से दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए गए हैं। बैंक का मुनाफा 92 प्रतिशत चढ़कर 2,882 करोड़ पर पहुंच गया है। बैंक के मुनाफे में बढ़त के पीछे की सबसे बड़ी वजह ब्याज आय (Interest Income) में बढ़ोतरी और एनपीए में कमी आना है। पिछले साल समान अवधि में बैंक को 1,502 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आय बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई है, जोकि पिछले साल दिसंबर तिमाही में 21,312 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक को ब्याज से होने वाली आय बढ़कर 22,231 करोड़ पर पहुंच गई है, जोकि पिछले साल समान अवधि में 17,701 करोड़ रुपये पर थी।

    NPA में बड़ी गिरावट

    एसेस्ट क्वालिटी फ्रंट पर बैंक में बड़ा सुधार देखने को मिला है। बैंक का ग्रॉस एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) गिरकर 5.89 प्रतिशत पर आ गया है, जो वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के अंत में 7.80 प्रतिशत था। इस दौरान बैंक का नेट एनपीए भी 2.86 प्रतिशत से गिरकर 1.96 प्रतिशत पर आ गया है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (Capital Adequacy Ratio) भी 14.80 प्रतिशत से बढ़कर 16.72 प्रतिशत प्रतिशत हो गया है।

    तेजी से बढ़ रहा बैंकों का मुनाफा

    इस साल की शुरुआत से ब्याज दर बढ़ने के कारण बैंकों के मुनाफे में बढ़त देखी जा रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12 सरकारी बैंकों को कुल 15,306 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था, जो कि सितंबर तिमाही में बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी सितंबर तिमाही में अब तक का सबसे अधिक 13,265 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। एसबीआई ने अभी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    Budget 2023: एक फरवरी को पेश होने वाला है बजट, आसान भाषा में समझें अपने काम की बात

    FD Rate Hike: इस बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, अब एक साल की एफडी पर ग्राहकों को मिलेगा 7.5% का फायदा