Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Twins का मार्केट कैप करीब 50 हजार करोड़ रुपये घटा, Reliance और HUL ने कराया निवेशकों का फायदा

    भारतीय बाजार में पिछला हफ्ता उथल-पुथल भरा रहा है। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी 58.15 की गिरावट के साथ 61054 पर बंद हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 07 May 2023 12:28 PM (IST)
    Hero Image
    Market Cap Last Week: Companies Lost over 50 thousand

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता मिला-जुला रहा। इस दौरान बाजार मूल्यांकन के हिसाब से टॉप 10 में चार कंपनियों के मूल्यांकन में संयुक्त रूप से 56,006.15 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी ग्रुप को हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते बीएसई का मुख्य सूचकांक सेंसक्स 58.15 या 0.09 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 61,054. 29 अंक पर बंद हुआ था। बता दें, MSCI की ओर से बिकवाली की आशंका चलते शुक्रवार के सत्र में एचडीएफसी लिमिटेड का शेयर 5.63 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक का शेयर 5.90 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था।

    HDFC के साथ इन शेयरों में हुआ नुकसान

    एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 34,547.61 करोड़ रुपये घटकर 9,07,505.07 करोड़ रुपये, एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 13,584.90 करोड़ रुपये घटकर 4,95,541.41 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 6,356.46 करोड़ रुपये घटकर 4,39,153.22 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,517.18 करोड़ रुपये घटकर 5,14,370.01 करोड़ रुपये रह गया।

    RIL और HUL समेत इन शेयरों में हुआ फायदा

    रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 14,279.06 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिससे उसका मूल्यांकन 16,51,687.33 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 10,949.09 करोड़ रुपये बढ़कर 5,87,632.77 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,583.1 करोड़ रुपये बढ़कर 6,47,532.81 करोड़ रुपये और टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 5,433.69 करोड़ रुपये बढ़कर 11,82,184.61 करोड़ रुपये हो गया है।

    वहीं आईटीसी का 4,598.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,975.54 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 2,696.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,22,358.84 करोड़ रुपये हो गया।

    शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियां

    बाजार मूल्यांकन के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)