Move to Jagran APP

HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर में आई 2 फीसद तक की गिरावट, तिमाही रिजल्ट ने किया निराश

HDFC Q4 Net Profit Result 2023 एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की तीसरी तिमाही के रिजल्ट आने के बाद सोमवार को इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है। (फोटो- जागरण फाइल)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Mon, 17 Apr 2023 02:21 PM (IST)Updated: Mon, 17 Apr 2023 02:21 PM (IST)
HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर में आई 2 फीसद तक की गिरावट, तिमाही रिजल्ट ने किया निराश
HDFC Bank Share Price 2023, See Q4 2023 Results

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे बड़े निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd. Share Price) के शेयरों में 2 फीसद तक की कमी देखी गई है। सोमवार को कारोबार की शुरुआत में बैंक के शेयर 2.13 प्रतिशत गिरकर निवेशकों को चिंता में डाल दिया। जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट ने  19.8 प्रतिशत की छलांग लगाई, लेकिन यह अनुमान से कम था, जिस वजह से इसका फायदा शेयर निवेशकों को नहीं देखने को मिला। 

loksabha election banner

HDFC के शेयर

HDFC बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.13 प्रतिशत की गिरावट 1,656.45 रुपये प्रति शेयर पर आ गए, जबकि दोपहर के 1.50 बजे तक इसके शेयरों में थोड़ी सुधार देखी गई और यह 1.57 फीसद की गिरावट के साथ 1,666.50 रुपये पर थे।

तिमाही आंकड़ों में आई कमी

कुछ दिन पहले ही HDFC ने अपनी जनवरी से मार्च तक की तिमाही आंकड़ों को जारी किया, जो पहले किए गए अनुमानों से कम है। तीन महीनों के लिए बैंक ने 12,048 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया। यह पिछले साल इसी तिमाही में 10,055 करोड़ रुपये था। वहीं, विश्लेषकों ने इस बार 13,212 करोड़ के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया था।

मजबूत ऋण वृद्धि और कम क्रेडिट लागत के बावजूद, HDFC बैंक की आय अनुमान से 3 से 4% कम थी। बता दें कि सालाना आधार पर ऋण वृद्धि 16.9% थी, जबकि क्रेडिट लागत 6.2% फीसद के पास रहा। वहीं, विश्लेषकों ने मुताबिक यह क्रमशः 19.8% और 1.7% रहने का अनुमान था। मार्च तिमाही में बैंक के एनपीए के साथ प्रोविजनिंग में भी गिरावट देखने को मिली है। मार्च तिमाही में बैंक ने 2685.37 करोड़ रुपये के लोन के लिए प्रोविजनिंग रखी थी। 

बैंक को हुआ मुनाफा

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बैंक ने 45,997.11 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 38,052.75 करोड़ रुपये था। इस तरह, मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर भी बैंक की आय बढ़कर 53850 करोड़ रुपये हो गई है और पिछले साल 41086 करोड़ रुपये थी।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.