Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mankind Pharma IPO की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, NSE पर 27 प्रतिशत चढ़ा शेयर

    Mankind Pharma IPO मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ NSE पर हुई जिसके बाद शुरूआती कारोबार में ही शेयर का भाव 27 प्रतिशत चढ़कर 1374 के आसपास पहुंच गया। (जागरण - फाइल फोटो)

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 09 May 2023 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    Mankind Pharma share Price: IPO list over 20 pc premium

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मैनकाइंड फार्मा का शेयर मंगलवार को NSE और NSE पर लिस्ट हुआ। फार्मा कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 1,080 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 20 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 2023 में अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSE पर मैनकाइंड फार्मा का शेयर 20.37 प्रतिशत ऊपर 1,300 रुपये पर लिस्ट हुआ। NSE पर शेयर 1,300 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के समय कंपनी की वैल्यू 54,816.52 करोड़ रुपये थी।

    खबर लिखे जाने तक मैनकाइंड फार्मा का शेयर एनएसई पर 27.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,374 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

    2023 का सबसे बड़ा आईपीओ

    मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ इस साल का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है। वहीं, Gland Pharma के बाद किसी भी फार्मा की ओर से पेश किया गया ये सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसका साइज 6,480 करोड़ रुपये था।

    ओएफएस था मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ

    मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ पूरा ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें करीब 4,00,58,844 शेयरों की बिक्री प्रमोटर और निवेशकों की ओर से की गई थी। इसका प्राइस बैंड 1,026 रुपये से लेकर 1,080 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस आईपीओ का एक लॉट 13 शेयरों का था।

    Mankind Pharma का कारोबार

    मैनकाइंड फार्मा के मुताबिक, वह सेल्स के हिसाब से देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। कंपनी का कारोबार पूरे देश में फैला हुआ है। कंपनी 25 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का संचालन करती है। कंपनी के पास 600 वैज्ञानिकों की पूरी टीम है और रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर्स हैं। कंपनी का मुनाफा अप्रैल - दिसंबर 2022 के नौ महीनों में 996.4 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की आय 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6697 करोड़ रुपये रही है।