Mankind Pharma IPO खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें सब्सक्रिप्शन और प्राइस बैंड की डिटेल
Mankind Pharma IPO (Initial Public Offering) Price Band दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा अपने IPO को 25 अप्रैल को जारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इसके प्राइस बैंड को जारी कर दिया है और पूरा इश्यू OFS के तहत आ रहा है। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। मैनकाइंड फार्मा ने बुधवार को कहा कि उसने अपने 4,326 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 1,026 से 1,080 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर, आईपीओ का आकार 4,326 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। तीन दिवसीय प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक खुले रहेंगे।
मैनकाइंड फार्मा के IPO
मैनकाइंड फार्मा द्वारा जारी होने वाला आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रवर्तकों और अन्य मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 40,058,844 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। इससे कंपनी को इश्यू से कोई शुद्ध आय प्राप्त नहीं होगी और पूरी आय बिक्री शेयरधारकों के पास जाएगी।
दूसरी तरफ, इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
इन कंपनियां है मैनेजर
इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और जेपी मॉर्गन इंडिया हैं। कंपनी के इक्विटी शेयर 9 मई को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।