Move to Jagran APP

Larsen & Toubro का मुनाफा चौथी तिमाही में 10 फीसदी बढ़ा, कंपनी को 3,987 करोड़ रुपये का लाभ

Larsen Toubro Q4 Result लार्सन एंड टुब्रो ने PAT में 10% की वृद्धि दर्ज की है। निदेशक मंडल ने 24 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है लेकिन ये शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Wed, 10 May 2023 07:13 PM (IST)Updated: Wed, 10 May 2023 07:13 PM (IST)
Larsen and Toubro Q4 profit rises 10 pc to Rs 3987 cr

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Larsen & Toubro Q4 Result: इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का शुद्ध लाभ मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 3,987 करोड़ रुपये हो गया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने बीएसई को दी गई नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि कंपनी ने साल भर पहले की अवधि में 3,621 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ पोस्ट किया है।

loksabha election banner

जनवरी-मार्च 2023 के दौरान कंपनी का इंटीग्रेटेड रेवेन्यू एक साल पहले की अवधि में 52,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 58,335 करोड़ रुपये हो गया, जो 10 प्रतिशत की वृद्धि है।

क्या है कंपनी की बैलेंस शीट

जनवरी-मार्च FY22 में इसका कुल खर्च भी 11 प्रतिशत बढ़कर 51,502 करोड़ रुपये हो गया, जो 46,334 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने किया डिविडेंड का एलान

निदेशक मंडल ने 24 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। इसे शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।

कंपनी को 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के दौरान समूह स्तर पर 230,528 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए, जिसमें 19% की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की गई।

ऑर्डर बुक वैल्यू 4 ट्रिलियन रुपये

लार्सन एंड टुब्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा कि 'पहली बार हमारे समूह का ऑर्डर फ्लो 2 ट्रिलियन (2 लाख करोड़ रुपये) को पार कर गया है और हमारी ऑर्डर बुक 4 ट्रिलियन रुपये रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। इस वर्ष के लिए हमारे समूह का राजस्व 1.83 ट्रिलियन रुपये है, जिसमें 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।'

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.